4 साल बाद बैंगलूरू के मैदान पर उतरे और बनाए 82 नाबाद, कोहली ने बयां की भावना

सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (18:20 IST)
बेंगलुरू: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आठ विकेट की दमदार जीत दर्ज करने के बाद कहा कि चार साल बाद 'घर लौटना' अद्भुत अहसास रहा।

मुंबई ने रविवार को तिलक वर्मा (84 नाबाद) के आतिशी अर्द्धशतक की मदद से आरसीबी के सामने 172 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। कोहली ने इस एकतरफा जीत में 49 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाये, जबकि उनके जोड़ीदार और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 43 गेंद पर 73 रन की पारी खेली।

The that sealed  points for us in our season opener tonight. #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #RCBvMI

pic.twitter.com/WNpEvdJzjE

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 2, 2023
कोहली ने मैच के बाद कहा, "अद्भुत जीत। इतने सालों बाद घर वापसी करना अच्छा है। यह स्कोर खड़ा करने के लिये उनके बल्लेबाजों को श्रेय जाता है। तिलक ने अच्छी बल्लेबाजी की। फाफ ने पहले आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की और बाद में मैंने भी साथ दिया।"

उन्होंने कहा, "आज जिस तरह से मैच हुआ, उससे मैं बहुत खुश हूं। नयी गेंद का सामना करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन हमने अच्छी तरह नयी गेंद का सामना किया। स्टेडियम में भीड़ खचाखच भरी थी, माहौल अद्भुत था। हमें मालूम था कि काफी समर्थन मिलने वाला है। यह समर्थन हमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करता है।"

कोहली और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिये 148 रन की साझेदारी की, जिससे मुंबई की जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया। डु प्लेसिस भले ही लक्ष्य के करीब पहुंचकर आउट हो गये, लेकिन कोहली ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर आरसीबी को जीत दिलाई।

HOMECOMING DONE RIGHT

Our players were up on IG celebrating last night's win!

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी