चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी (Video)

शनिवार, 20 मई 2023 (15:00 IST)
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में यहां शनिवार को टास जीत कर मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।चेन्नई ने अपने इस अहम मुकाबले में अंतिम एकादश में कोई परिवर्तन नहीं किया है जबकि प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली ने ललित यादव को वापस बुलाया है।

धोनी का कहना है कि वे उसी एकादश के साथ जा रहे हैं जो केकेआर के खिलाफ खेली थी। उनका मानना ​​है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच धीमी हो सकती है और यही कारण है कि उन्होने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। उधर दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि उनकी टीम भले ही मुकाबले से बाहर है मगर इस मैच को पूरी संजीदगी से खेलेगी और सीएसके की पार्टी खराब करेगी।(एजेंसी)

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), यश ढुल, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रेली रोसौव, अमन खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिक नार्जे।

विकल्प: मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, अभिषेक पोरेल

Here are the Playing XIs of the two sides

Follow the match  https://t.co/ESWjX1m8WD #TATAIPL | #DCvCSK pic.twitter.com/RQKXlaBV9r

— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना

विकल्प: मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, सुब्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह।

 Toss Update @ChennaiIPL win the toss and elect to bat first against @DelhiCapitals.

Follow the match  https://t.co/ESWjX1m8WD #TATAIPL | #DCvCSK pic.twitter.com/b13K9cKoyV

— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी