IPL2023: गुजरात ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ किया गेंदबाजी का फैसला
शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (19:51 IST)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस ही मैदान पर गुजरात टाइटंस ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी और उस मैच में भी गुजरात टाइटंस ने गेंदबाजी की थी।
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के बाद कहा, “ "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यहां खेलना हमेशा अच्छा होता है। ” आईपीएल का संभवत: अंतिम सत्र खेल रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बारे में पांड्या ने कहा “ मैं भारत के पूर्व कप्तान का प्रशंसक हूं। देश में लगभग सभी को उनसे (धोनी) प्रेरणा मिली है।”
उधर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाजी करने की इच्छा जताई और कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। एक अहम सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “ 'पता नहीं ओस पड़ेगी या नहीं क्योंकि कल रात बारिश हुई थी।”
Toss Update@gujarat_titans win the toss and opt to field first against @ChennaiIPL at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad
धोनी ने कहा “ हमारी तैयारी अच्छी है। टीम इसके लिये काफी पहले ही जुट गई थी। इम्पैक्ट प्लेयर फॉर्मेट के बारे में उन्होंने कहा, “ निर्णय लेना थोड़ा आसान हो जाता है क्योंकि आप इसे किसी भी समय उपयोग कर सकते हैं। नियम के कारण ऑलराउंडरों का प्रभाव थोड़ा कम हो गया है। ”