IPL 2023 Final की हार पर हार्दिक ने कहा, "धोनी से ही तो हारा हूं, चलेगा"
मंगलवार, 30 मई 2023 (13:39 IST)
Gujarat Titans गुजरात टाइटंस के कप्तान Hardik Pandya हार्दिक पंड्या ने अपने मार्गदर्शक (मेंटर) और प्रतिद्वंद्वी कप्तान Mahendra Singh Dhoni महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि नियति ने उनके लिए यही लिखा था कि वह संभवत: अपने आखिरी इंडियन प्रीमियर लीग सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला पांचवां खिताब दिलाएं। सीएसके ने सोमवार को यहां वर्षा से प्रभावित फाइनल में 15 ओवर में 171 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र जडेजा के आखिरी दो गेंद पर छक्के और चौके की मदद से गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हरा दिया।
पिछले साल पदार्पण सत्र में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने वाले हार्दिक ने फाइनल में हार के बाद कहा, मैं उनके (धोनी) लिए बहुत खुश हूं। किस्मत ने उसके लिए यही लिखा था।
उन्होंने कहा, अगर मुझे हारना है, तो मुझे उनसे हारने में कोई दिक्कत नहीं है। अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं और वह उन सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं जानता हूं। भगवान दयालु रहे हैं, भगवान मुझ पर भी दयालु रहे हैं लेकिन आज रात उनकी थी।
धोनी ने स्वयं अब तक अगले साल आईपीएल में खेलने से इनकार नहीं किया है लेकिन कहा कि ऐसा होने के लिए उनके शरीर का साथ देना जरूरी है। टाइटंस अपने खिताब का बचाव करने में नाकाम रहे लेकिन पंड्या ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों से इससे अधिक कुछ नहीं मांग सकते।
उन्होंने कहा, हमने बहुत सारी योजनाओं को लागू किया और पूरी जान लगाकर खेले। हम हमेशा एक ऐसी टीम रहे हैं जो एकजुट रहती है और किसी ने हार नहीं मानी है। हम एक साथ जीतते हैं और हम एक साथ हारते हैं। शायद आज उन मुकाबलों में से एक है। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो बहाने बनाते हैं। सुपरकिंग्स ने बेहतर क्रिकेट खेली।
हार्दिक ने कहा, साई का भी विशेष उल्लेख। वह अपने जीवन में शानदार काम करने जा रहा है। मैं उन लोगों के लिए बेहद खुश हूं। मोहित, शमी, राशिद हर कोई, सभी ने जिम्मेदारी ली। कोचिंग स्टाफ का भी विशेष उल्लेख। मैं उनसे और अधिक कुछ नहीं मांग सकता।
एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर हार्दिक पांड्या का यह सफर काफी बेहतर रहा। लीग स्टेज में गुजरात की टीम सिर्फ 4 मैच हारी जो 2 सत्रों में लगातार सबसे कम रिकॉर्ड है। बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की बात करें तो 16 मैचों में 31 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 346 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं और 66 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। गेंदबाजी की बात करें तो उनके लिए यह सत्र खास नहीं रहा। पूरे सत्र में वह सिर्फ 3 विकेट ले पाए और 150 गेंदो में 228 रन लुटाए।