Impact Player select करने में गच्चा खा गए महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक ने मारी बाजी, जानिए इसके नियम
शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (13:43 IST)
31 मार्च से आईपीएल (Indian Premier league) के 16 सीजन की शुरुआत हो चुकी है और पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स CSK और गुजरात टाइटंस GT के बीच खेला गया था जिसे हार्दिक पंड्या की टीम, गुजरात टाइटंस ने पांच विकटों से जीतकर सीजन की पहली जीत अपने नाम की। इस सीजन से आईपीएल में बीसीसीआई ने 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' सहित कुछ नए नियम शामिल किये हैं।
CSK बनाम GT मैच में दर्शको को इस नियम का उदहारण देखने मिला जिसमे धोनी की टीम, CSK ने तेज गेंदबाज, तुषार देशपांडे को अंबाती रायडू की जगह एक 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर टीम में शामिल किया लेकिन CSK का यह पांसा चला नहीं। तुषार देशपांडे सबसे पहले इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर प्रयोग किये जाने वाले खिलाडी तो बन गए लेकिन उन्हें गुजरात टाइटन्स को 3.2 ओवर में 51 रन देकर काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ीं।
वहीं हार्दिक पांड्या ने साई सुदर्शन को चोटिल केन विलियमसन की जगह शामिल किया। चोटिल केन विलियमसन की जगह बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए लेकिन लंबी पारी नहीं खेल सके। वह 22 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन यह कहा जा सकता है कि इम्पैक्ट प्लेयर के चयन में हार्दिक का निर्णय धोनी से कहीं बेहतर रहा।
इस IPL में शामिल किया गया यह नया इम्पैक्ट प्लेयर नियम क्या है?
'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' एक ऐसा नियम है जिसके तहत कोई भी टीम पारी के बीच में अपने एक खिलाडी को बैठा कर मैच में दूसरा खिलाड़ी शामिल कर सकती है। सरल शब्दों में कहा जाए तो अगर कप्तान या कोच को खेल के बीच में लगता है कि वे टीम के किसी खिलाड़ी को बैठाकर ऐसे दूसरे खिलाड़ी को मैच में शामिल कर सकते हैं जो बैठा हुआ है तो वह मैदान के अंपायर या चौथे अंपायर को सूचित कर अपना खिलाड़ी बदल सकते हैं लेकिन इसकी भी कुछ कंडीशंस हैं जैसे कि :
1. टॉस के दौरान टीम के कप्तान को अपने 11 खिलाडियों के साथ साथ 5 'Substitute player' की लिस्ट और देना होगी। इन्ही 5 'Substitute players' में से मैच के दौरान कप्तान अपना 'इम्पैक्ट प्लेयर' चुनेगा। 2. इम्पैक्ट प्लेयर सिर्फ पारी के 14 ओवर के ख़त्म होने से पहले ही लाया जा सकता है। 3. इम्पैक्ट प्लेयर ओवर के ख़त्म होने के बाद, विकेट गिरने के बाद या कोई खिलाड़ी चोटिल होने पर ही लाया जा सकता है। 4. जिस खिलाड़ी से इम्पैक्ट प्लेयर की बदली होगी वो खिलाड़ी मैच में वापस नहीं खेल सकता। 5. एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल होने वाले गेंदबाज अपने चार ओवर फेंक सकते हैं, भले ही जिस खिलाड़ी के साथ उसे बदला गया हो वह अपने 4 ओवर पहले ही खेल चुका हो। 6. अगर टीम में पहले ही 4 विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं तो किसी और विदेशी खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल नहीं किया जा सकता। जब तक टीम में केवल तीन विदेशी खिलाड़ी नहीं होते हैं, तब तक एक टीम एक विदेशी खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल नहीं कर सकती। 7. यह एक अनिवार्य नियम नहीं है जो टीमों के लिए मैच के दौरान लेना जरुरी हो।
कल का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जिसमे गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी पारी में गुजरात के सामने अपने सात विकेट खोकर 179 का लक्ष्य रखा जिसमे एक प्रभावशाली पारी खेली CSK के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने।
उन्होने 50 गेंदों में 92 रन बनाए। दूसरी पारी में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा तेज़ गेंदबाज, तुषार देशपांडे को अंबाती रायडू की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर दूसरी पारी में लाया गया था लेकिन CSK का यह पांसा असफल रहा। देशपांडे ने अपनी गेंदबाजी के 3.2 ओवर में गुजरत टाइटंस को पुरे 51 रन दे डाले जिसकी आलोचना कई क्रिकेट फेन्स द्वारा सोशल मीडिया पर की गई। कुछ ने उन्हें CSK की हार की वजह भी बताई।