इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को ठेंगा दिखाकर जेसन रॉय ने थामी फ्रैंचाइजी क्रिकेट की डोर

शुक्रवार, 26 मई 2023 (13:06 IST)
सलामी बल्लेबाज Jason Roy जेसन रॉय ने अमेरिका में Major League Cricket मेजर लीग क्रिकेट खेलने के लिये इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का ‘वृद्धिशील अनुबंध’ छोड़ दिया है लेकिन ECB इ्रसीबी ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में सीमित ओवरों की टीम में चयन के लिये उनके नाम पर विचार किया जायेगा। दुनिया भर में टी20 फ्रेंचाइजी लीग की बढती संख्या के बीच रॉय समेत इंग्लैंड के कई क्रिकेटरों की भारी मांग है। रॉय, टॉपले, हैरी ब्रूक, डेविड मलान, मैथ्यू पॉट्स और डेविड विले के ईसीबी के साथ वृद्धिशील अनुबंध हैं। इनसे उन्हें 66000 पाउंड सालाना मिलते हैं जो काउंटी तनख्वाह से इतर है। रॉय ने कहा कि उन्हें यह फैसला इसलिये लिया है क्योंकि उनके पास केंद्रीय अनुबंध नहीं है लेकिन इंग्लैंड के लिये खेलना उनके लिये फख्र की बात है।

आईपीएल 2023 में किया कमाल

उनकी अनियमितता या फिर कहें अनुशासनहीनता आईपीएल 2023 में भी जारी रही। उन्होंने इस बार भी जल्दी टीम को रुखसत किया लेकिन 8 मैचों में उन्होंने 35 की शानदार औसत और 151 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 8 मैचों में 285 रन बनाए। इसमें 2 अर्धशतक मौजूद थे, और 61 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।बंगलादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन निजी कारणों से आईपीएल के इस सीजन में हिस्सा नहीं ले रहे थे इसके बाद रॉय को 2.8 करोड़ रुपये में तलब किया है, जबकि उनकी मूल कीमत 1.5 करोड़ रुपये थी।


पिछले साल बायो बबल के नाम पर हटे थे IPL से, लगा था जुर्माना

दक्षिण अफ्रीका में जन्में इंग्लैंड के क्रिकेटर जेसन रॉय को टाइटंस ने उनकी मूल कीमत दो करोड़ रूपये में खरीदा था।तब यह माना जा रहा था कि गुजरात ने काफी कम दामों पर रॉय को अपने खेमे में ले लिया था क्योंकि रॉय एक विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने बायो बबल की थकान का हवाला देकर आईपीएल 2022 से नाम वापिस ले लिया था। रॉय ने इससे पहले भी निजी कारणों से 2020 सत्र से नाम वापिस ले लिया था जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 1.5 करोड़ रूपये में खरीदा था।हालांकि इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनको 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर 2 मैचों के लिए बैन भी किया था।

IPL 2021 नीलामी में नहीं खरीदे गए थे

इंग्लैंड को 2019 विश्वकप के फाइनल में पहुंचाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय को आईपीएल 2021 की नीलामी में किसी भी फ्रैंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी।

यह काफी आश्चर्य की बात थी क्योंकि नीलामी से पहले उनका नाम मलान और मैक्सवेल के बराबर लिया जा रहा था। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले रॉय के लिए यह पचा पाना बेहद ही मुश्किल था।

यह आईपीएल नीलामी के बाद किए गए उनके ट्वीट में भी जाहिर हुआ था। रॉय ने लिखा था कि- शर्म की बात है कि इस बार आईपीएल ने मुझे अपना हिस्सा नहीं बनाया है, लेकिन उन नए नवेले खिलाड़ियो को बधाई जिनको फ्रैंचाइजी ने अच्छे दाम पर खरीदा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी