20 गेंदो में 18 रन बनाने वाले लखनऊ के कप्तान KL राहुल ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (13:52 IST)
बेंगलुरू: जिस दिन लखनऊ सुपरजाइंट्स के निकोलस पूरन ने आईपीएल में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया उसी दिन उनके कप्तान केएल राहुल ने 20 गेंदों पर 18 रन की धीमी पारी खेली जिसे उन्होंने सही ठहराया।
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज पूरन ने 19 गेंदों पर 62 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इस बीच उन्होंने 15 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।

लखनऊ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ यह मैच अंतिम गेंद पर एक विकेट से जीता।राहुल की पारी हालांकि इसके पूरी तरह विपरीत रही। उनकी इससे पहले भी टी20 क्रिकेट में धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना होती रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में अपनी उप कप्तानी गंवाने वाले राहुल ने हालांकि कहा कि लगातार विकेट गिरने के कारण उन्हें धीमी बल्लेबाजी करनी पड़ी।

उन्होंने मैच के बाद कहा,‘‘ अगर मैं अधिक रन बनाता तो मेरा स्ट्राइक रेट भी बेहतर होता। मैंने परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की और मुझे लगता है कि मैंने सही किया। उम्मीद है कि एक-दो अच्छी पारियों से मेरा स्ट्राइक रेट ऊपर चला जाएगा।’’राहुल की धीमी बल्लेबाजी से बाद के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ा। यही कारण रहा कि ट्वटिर पर उनको धीमी पारी के लिए खासा ट्रोल किया गया।

Gorgeous gorgeous 18 runs of just 20 balls with a gigantic strike of 90 in the chase of 213 runs at Chinnaswamy...ufffff

Professor KL Rahul The man is a storybook all by himself. There is no work of fiction more fanciful #RCBvLSG pic.twitter.com/qRxeP2vgNS

— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) April 10, 2023

1. KL Rahul when target is below 150
2. When target is above 200 pic.twitter.com/QFpCEsQvG2

— Sagar (@sagarcasm) April 10, 2023

Gautam Gambhir reaction after KL Rahul wicket  pic.twitter.com/Tm1x0KQdca

— supremo ` (@hyperKohli) April 10, 2023

So you see, like with KL Rahul today, many times you use up deliveries at the top and don't get the finish. That is why using up balls assuming you will get a finish is a poor choice, especially in a 200 kind of game. If you do get a finish, effectively, you've got out of jail.

— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 10, 2023

Stoinis : bro required runrate is almost 13.

KL Rahul : pic.twitter.com/mkoFLEy9Wh

— Brle-G (@Hero_Zumour) April 10, 2023

KL Rahul will make for an excellent manager. He sets up a challenging environment for his team. With his own innings.

— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) April 11, 2023

Just B KL Rahul Things  pic.twitter.com/TayK7HzHQq

— Siddhartha Patel  (@Siddhu__94) April 10, 2023
राहुल ने पूरन और स्टोइनिस को जीत का श्रेय दिया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बेहद रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर एक विकेट से हराने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस की तारीफों के पुल बांधे ।यदि मार्कस स्टोइनिस (30 गेंदों पर 65 रन) और पूरन आक्रामक बल्लेबाजी नहीं करते तो लखनऊ मुश्किल में पड़ जाता। राहुल ने जीत का श्रेय स्टोइनिस और पूरन को दिया।

उन्होंने कहा ,‘‘ अविश्वसनीय। चिन्नास्वामी स्टेडियम जहां खेलकर मैं बड़ा हुआ और यहीं सबसे ज्यादा मैचों के नतीजे आखिरी गेंद पर आते हैं।’’

Chinaswamy, you beauty  pic.twitter.com/03OCEWVrCl

— K L Rahul (@klrahul) April 10, 2023
राहुल ने कहा ,‘‘ हमें पता था कि इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा । उन्होंने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हम अगर मैच जीते हैं तो पूरन और स्टोइनिस की वजह से । यही वजह है कि हमने पूरन, स्टोइनिस और आयुष बडोनी जैसे दमदार खिलाड़ियों को टीम में लिया । बडोनी फिनिशर की भूमिका निभाना सीख रहा है ।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी