लियाम लिविंग्सटन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, जोफ्रा आर्चर को लगाए 3 लगातार छक्के (Video)

बुधवार, 3 मई 2023 (22:27 IST)
MIvsPBKSनये खिलाड़ी जितेश शर्मा ने लियाम लिविंगस्टोन का बखूबी साथ निभाया और दोनों ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के मैच में बुधवार को पंजाब किंग्स को तीन विकेट पर 214 रन तक पहुंचाया।लिविंगस्टोन ने सत्र का पहला अर्धशतक 32 गेंदों में पूरा किया और 42 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 82 रन बनाकर नाबाद रहे। इसमें लिविंग्सटन के 3 लगातार छक्के जोफ्रा आर्चर की गेंदो पर आए।

FIFTY & going strong

This has been an entertaining innings from the @PunjabKingsIPL batter

Can he finish on a high note?

Follow the match  https://t.co/QDEf6eqX22 #TATAIPL | #PBKSvMI pic.twitter.com/7taq5q5I67

— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
पंजाब के विकेटकीपर शर्मा ने 27 गेंद में नाबाद 49 रन बनाये । दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में सिर्फ 56 गेंद में 119 रन जोड़े। लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड के अपने साथी खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर को 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े।शर्मा ने स्पिनर पीयूष चावला या तेज गेंदबाज आर्चर किसी को नहीं बख्शा। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये। आर्चर ने अपने चार ओवर में 56 रन दे डाले और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

मुंबई ने आखिरी 48 गेंदों में 115 रन दिये और लगातार चौथी बार किसी टीम ने उनके खिलाफ 200 से अधिक रन बनाये हैं। एक समय पर पंजाब का स्कोर 12 ओवर में तीन विकेट पर 99 रन था।दोनों ने 13वें ओवर में आर्चर की जमकर धुनाई करके 21 रन निकाले। चोट से उबरकर लौटे आर्चर बिल्कुल लय में नहीं थे। इसके बाद शर्मा ने भी उन्हें चौका लाया।

.@liaml4893 entertained the Mohali crowd with his stroke-filled knock and he becomes our  performer from the first innings of the #PBKSvMI clash in the #TATAIPL

A look at his batting summary  pic.twitter.com/8NYNzfMikq

— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
चावला ने शिखर धवन (30) और मैथ्यू शॉर्ट (27) के विकेट चटकाये थे। धवन को 23 के स्कोर पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये। अगली गेंद पर फिर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में वह विकेट गंवा बैठे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी