शाकिब के बाद अब यह बांग्लादेशी भी छोड़ चला कोलकाता टीम का साथ

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (17:23 IST)
कोलकाता: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास पारिवारिक आपात स्थिति के कारण स्वदेश लौट गए हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स ( केकेआर) की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।केकेआर की टीम के एक अधिकारी ने कहां,‘‘ उनके परिवार में कोई आपात चिकित्सा स्थिति आ गई है जिसके कारण वह आज सुबह ढाका रवाना हो गए। वह कब तक वापसी करेंगे इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है।’’

इस 28 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को केकेआर ने पिछले साल नीलामी में उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपए में खरीदा था। उन्होंने आईपीएल में केवल एक मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था।जेसन रॉय के साथ पारी का आगाज करते हुए दास ने उस मैच में केवल चार रन बनाए और विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने स्टंपिंग के दो मौके गंवाए। दिल्ली ने यह मैच चार विकेट से जीत कर लगातार पांच मैचों में हारने का सिलसिला तोड़ा था।

गौरतलब है कि आयरलैंड और बांग्लादेश सीरीज का हवाला देकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन काफी पहले ही आईपीएल को छोड़कर जा चुके हैं। बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर को कोलकाता ने अंतिम चरण में चली नीलामी के दौरान 1.50 करोड़ रुपए के आधार मूल्य पर खरीदा था। इस माह की शुरुआत में ही शाकिब ने अपनी अनुपलब्धता की जानकारी फ्रैंचाइजी को दे दी थी। उनके हटने का कारण ना केवल पेशवर था बल्कि पारिवारिक भी था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी