RCB के पॉडकास्ट में विराट ने किया धोनी को याद, 'कहा परिवार के बाद मदद करने वाले सिर्फ माही ही थे'

शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (15:30 IST)
नई दिल्ली:  बेंगलुरू: भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानो में एक विराट कोहली ने कहा कि बचपन के कोच और परिवार के अलावा एमएस धोनी एकमात्र ऐसे व्यक्ति है जो वास्तव में उनके दिल के काफी करीब रहते हैं।अपने 15 साल के क्रिकेट करियर में 106 टेस्ट,271 वनडे और 115 टी20 मैचों में 25 हजार से अधिक रन बना चुके कोहली ने आरसीबी पॉडकास्ट सीजन 2 पर धोनी के साथ अपने रिश्तों का खुलासा करते हुये कहा “ मै अपने करियर में कई बदलावों से गुजरा हूं। इस दौरान अनुष्का मेरी सबसे बड़ी ताकत रहीं। वे हर अच्छे बुरे वक्त में मेरे साथ खड़ी रहीं वहीं बचपन के कोच और परिवार के अलावा एकमात्र व्यक्ति धोनी थे, जिन्होंने मुझसे संपर्क किया और मेरा हौसला बढाया।
कोहली ने 2008 से 2019 के बीच भारत के ड्रेसिंग रूम में धोनी के साथ बिताये लम्हो को साझा करते हुये कहा “ धोनी फोन से अक्सर दूर रहते हैं। मै उनको फोन करूं तो यह तय है कि 99 फीसदी वह फोन नहीं उठायेंगे मगर मेरे बुरे दौर में ऐसा दो बार हुआ जब उन्होने मुझे मैसेज किया। उन्होंने लिखा कि जब लोग आपको मजबूत देखते हैं तो यह पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे हो। धोनी के मैसेज से मुझे अच्छा लगा। उन्होंने मुझे याद दिलाया कि मैं कौन हूं। धोनी इस बात को समझते है क्योंकि, वे भी इस दौर से गुजर चुके हैं।
 
रन मशीन के नाम से मशहूर विराट ने कहा, “ यह मायने नहीं रखता की आपके पास कितना अनुभव है या अपने कितने मैच खेले हैं। बल्कि यह बहुत जरूरी है कि जब आप मैच खेलने उतरें तब आप में खुद पर कितना भरोसा है। अगर आपका आत्मविश्वास मजबूत है तो आप अपने पहले ही मैच में शतक मार सकते हो।”
 
 
 
 
उन्होने कहा कि धोनी ने मुझसे कहा “मुझे हमेशा ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा गया है जो बहुत आत्मविश्वासी है, मानसिक रूप से बहुत मजबूत है, जो किसी भी परिस्थिति को सहन कर सकता है और रास्ता खोज सकता है और हमें रास्ता दिखा सकता है। कभी-कभी, आप जो महसूस करते हैं वह यह है कि जीवन में किसी भी समय एक इंसान के रूप में आपको कुछ कदम पीछे की ओर ले जाने की जरूरत है, समझें कि आप कैसे कर रहे हैं, आपकी भलाई कैसे रखी गई है। ”
 
कोहली ने कहा “ मैंने इस विशेष घटना का जिक्र किया क्योंकि एमएस धोनी को पता है कि वास्तव में क्या चल रहा है, वह इसे समझते हैं क्योंकि वह खुद वहां रहे हैं।” इस पोडकास्ट में धोनी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करने के अलावा, कोहली ने भारत और आरसीबी के कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल को भी विस्तार से बताया।(एजेंसी)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी