IPL 2023 में मुंबई ने 5 विकेट से कोलकाता पर दर्ज की बड़ी जीत

रविवार, 16 अप्रैल 2023 (19:23 IST)
खराब फॉर्म से गुज़र रहे ईशान किशन (25 गेंद, 58 रन) और सूर्यकुमार यादव (25 गेंद, 43 रन) की आतिशी पारियों से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) को पांच विकेट से मात दी।केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर (51 गेंद, 104 रन) के विस्फोटक शतक की बदौलत 20 ओवर में 185 रन बनाये, हालांकि अन्य बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उनका यह सैकड़ा काम न आया और मुंबई ने 17.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

wins in a row for @mipaltan! #MI beat #KKR by 5 wickets to bag two more points!

Scorecard  https://t.co/CcXVDhfzmi #TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/9oYgBrF0Fe

— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
सलामी बल्लेबाज किशन ने 25 गेंद पर पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 58 रन बनाये, जबकि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद पर चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 43 रन की पारी खेली।मुंबई इस समय अंक तालिका में दो जीत और दो हार के साथ आठवें स्थान पर है, जबकि केकेआर पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ पांचवें पायदान पर है।

मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन को शून्य रन पर आउट कर दिया, लेकिन अय्यर पहली ही गेंद से आक्रामक नज़र आये। सलामी बल्लेबाज रहमानु्ल्लाह गुरबाज़ (12 गेंद, आठ रन) और कप्तान नीतीश राणा (10 गेंद, पांच रन) दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके, लेकिन अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को पावरप्ले में 57 रन तक पहुंचाया।

लगातार गिरते विकेटों के बीच केकेआर को साझेदारी की जरूरत थी जो शार्दुल ठाकुर और अय्यर के बीच देखने को मिली। अय्यर ने 23वीं गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया और इसके बाद ठाकुर के साथ चौथे विकेट के लिये 50 रन जोड़े। ठाकुर ने पवेलियन लौटने से पहले 11 गेंद पर 13 रन बनाये।

केकेआर 14 ओवर में 135/4 का स्कोर खड़ा करके 200 रन की ओर अग्रसर थी लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की। ऋतिक शौकीन के 15वें ओवर में मात्र पांच रन बने, जबकि पीयूष चावला ने 16वें ओवर में छह रन दिये। जैनसेन के 17वें ओवर में नौ रन बने लेकिन राइली मेरेडिथ ने 18वें ओवर में महज़ पांच रन देकर अय्यर का बड़ा विकेट चटका लिया। अय्यर ने 51 गेंद पर छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से 104 रन बनाये। इसी के साथ वह ब्रेंडन मैकुलम (2008) के बाद केकेआर के लिये शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गये।

रिंकु सिंह आउट होने से पहले 18 गेंद पर 18 रन ही बना सके, जिसके बाद आंद्रे रसेल (11 गेंद, नाबाद 21 रन) ने केकेआर को 20 ओवर में 185/6 के स्कोर तक पहुंचाया।

मुंबई के लिये लक्ष्य का पीछा करने उतरे किशन और इम्पैक्ट प्लेयर रोहित शर्मा ने गेंद को मैदान के चारों कोनों में मारते हुए पावरप्ले का भरपूर लाभ उठाया। किशन ने दूसरे ओवर में ठाकुर को दो चौके और एक छक्का मारते हुए 16 रन बटोरे, जबकि अगले ओवर की पहली गेंद पर रोहित ने उमेश को एक छक्का जड़ा। कप्तान नीतीश ने मुंबई की पारी को रोकने की कोशिश में चौथा ओवर सुनील नरेन को दिया लेकिन किशन ने उनके खिलाफ दो छक्के और दो चौके जड़कर टीम का पचासा पूरा किया।

मुंबई ने इस तरह रोहित (13 गेंद, 20 रन) का विकेट गंवाने के बावजूद पावरप्ले में 72 रन जोड़ लिये। अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद किशन भी पवेलियन लौट गये, लेकिन सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा के साथ 60 रन की साझेदारी करके मैच को मुंबई की झोली में डाल दिया।अपनी फॉर्म तलाश रहे सूर्यकुमार ने इस मैच में कई अच्छे शॉट खेलकर लय में लौटने का अंदेशा दिया। उन्होंने 11वें ओवर में लोकी फर्ग्यूसन को थर्ड मैन के ऊपर और मिड-विकेट की ओर दो छक्के लगाये।

मुंबई की आक्रामक बल्लेबाजी के बीच सुयश शर्मा केकेआर के एकमात्र किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में मात्र 27 रन देकर रोहित और तिलक वर्मा को आउट किया। तिलक ने 25 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 30 रन बनाये, जबकि उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे टिम डेविड ने 13 गेंद पर एक चौका और दो छक्के लगाकर नाबाद 24 रन बनाये।

सूर्यकुमार यादव अपना अर्द्धशतक पूरा करने से सात रन पहले आउट हो गये। नेहाल वढेरा भी चार गेंद पर छह रन बनाकर पवेलियन लौट गये, जिसके बाद डेविड ने 18वें ओवर में एक रन लेकर मुंबई को जीत दिलाई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी