मैदानी अंपायर के नो बॉल को पलटा तो तीसरे अंपायर के खिलाफ भड़के फैंस

शनिवार, 13 मई 2023 (17:51 IST)
राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में Lucknow Super Giants और Sunrisers Hyderabad के बीच IPL का 58वां मैच खेला जा रहा है। सनराइजर्स ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 6 विकेट खोकर लखनऊ के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन मैच के बीच में कुछ ऐसा हुआ जिस से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। दरअसल मामला है 19वे ओवर की तीसरी बॉल का जहाँ Sunrisers के खिलाडी Avesh Khan ने फुल टॉस बीमर के लिए गेंद डाली जो अब्दुल समद की कोहनी के स्तर पर थी।

On field umpire called it No Ball

But Third Umpire over turned it and said Fair Delivery

Clueless umpire in IPL 2023 continues pic.twitter.com/UiaATNwT5h

— All About Cricket (@allaboutcric_) May 13, 2023

kohli kohli kohli chants in hyderabad#SRHvLSG@imVkohli  pic.twitter.com/Riw27F7LVC

— Troll RCB Haters (@_TrollRCBHaters) May 13, 2023
इस कमर से ऊँची डिलीवरी को शुरू में No Ball दिया गया था, लेकिन लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या के द्वारा DRS लिए जाने के बाद टीवी अंपायर ने फैंसला पलट दिया गया और उस बॉल को फेयर डिलीवरी करार दिया गया। टीवी अंपायर का मानना ​​है कि बल्लेबाज थोड़ा झुका हुआ है और इस प्रकार, इसे उचित डिलीवरी दी गई।
Abdul Samad औरHeinrich Klaasen दोनों खिलाडी अंपायर के फैसले से निराश थे और हैदराबाद की भीड़ भी।

Third Umpire Yeshwant Barde has been horrible.

If the first was a legal delivery as batsmen slightly crouched, the second one is illegal as batsmen jumped. Double standards by the 3rd Umpire.

The standard of Indian umpires definitely needs to improve.#SRHvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/XYXMZozdkM

— Aditya (@forwardshortleg) May 13, 2023

18.3 -The batsman is CROUCHING, it's a fair delivery
19.2 -The batsman is JUMPING, it's a fair delivery

This 3rd Umpire

— Saro (@BiggChainSaw) May 13, 2023
मैच को कुछ मिनटों के लिए रोकना पड़ा था क्योंकि वहां किसी प्रकार की अराजकता पैदा हो गई थी।हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। और अब्दुल समद 25 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी