शुरुआती झटकों के बाद पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने बनाए 187 रन

Webdunia
शुक्रवार, 19 मई 2023 (21:30 IST)
Sam Curran सैम कुरेन (49 नाबाद), Jitesh Sharma जितेश शर्मा (44) और Shahrukh Khan शाहरूख खान (41 नाबाद) की उम्दा बल्लेबाजी की मदद से Punjab Kings पंजाब किंग्स ने Indian Premiere League इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अहम मुकाबले में राजस्थान रायल्स के खिलाफ पहले खेलते हुये शुक्रवार को पांच विकेट पर 187 रन बनाये।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के मैदान पर पंजाब किंग्स की टीम शुरूआती चार विकेट महज 50 रन पर गंवा कर संघर्ष की स्थिति में आ गयी थी मगर सैन कुरेन ने पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश के साथ पांचवे विकेट के लिये 64 रन जोड़े जबकि बाद में उन्होने हरफनमौला शाहरूख के साथ रनो की रफ्तार को तेज करते हुये 73 रन की उपयोगी नाबाद साझीदारी निभायी।

जितेश के आउट होने के बाद युवा शाहरूख ने भी राजस्थान के गेंदबाजों के पसीने छुडा दिये। उन्होने कुरैन का भरपूर साथ देते हुये 23 गेंदो की नाबाद पारी में 41 रन जोड़े जिसमें उनके चार चौके और दो छक्के शामिल है। उधर अर्धशतक से मात्र एक रन पीछे रह गये कुरेन भी नाबाद वापस लौटे। उन्होने 72 मिनट क्रीज पर गुजारे जिसकी बदौलत पंजाब चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खडा करने में सफल रहा।(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख