गुवाहाटी में गरजे राजस्थानी बल्लेबाज, दिल्ली को दिया 200 रनों का लक्ष्य
शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (17:18 IST)
गुवाहाटी:राजस्थान रॉयल्स ने सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर (79) और यशस्वी जायसवाल (60) के तूफानी अर्द्धशतकों के बाद शिमरन हेटमायर (39 नाबाद) के आतिशी योगदान की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के सामने 200 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
बटलर और जायसवाल ने पहले विकेट के लिये 51 गेंद पर 98 रन की आतिशी साझेदारी की। जायसवाल का विकेट गिरने के बाद रॉयल्स की पारी मध्य ओवरों में धीमी पड़ गयी लेकिन बटलर ने अंतिम ओवरों में हेटमायर के साथ 49 रन जोड़कर टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया।
दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उन्हें पहले ओवर से ही जॉस-जायसवाल के तूफान का सामना करना पड़ा। जायसवाल ने इस साझेदारी में आक्रामक भूमिका निभाते हुए पहले ओवर में खलील अहमद को पांच चौके जड़े। रॉयल्स को पावरप्ले में 68 रन तक पहुंचाने के बाद जायसवाल ने 26 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
रॉयल्स का स्कोर आठ ओवर में 96 रन होने के बाद दिल्ली ने टाइम आउट लिया, और ढाई मिनट के ब्रेक के बाद रनगति पर लगाम कसने की योजना बनाकर लौटे।
ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में मुकेश कुमार ने यशस्वी जायसवाल (31 गेंद, 11 चौके, एक छक्का, 60 रन) को आउट किया, जबकि कुलदीप ने अगले ओवर में संजू सैमसन का विकेट चटकाकर रनगति पर लगाम कस दी।
कप्तान डेविड वॉर्नर ने स्पिनरों का बेहतरीन प्रयोग किया और रॉयल्स 15वें ओवर तक तीन विकेट गंवाने के साथ 130 रन ही बना सकी। बटलर हालांकि एक छोर पर खड़े रहे और सही मौका आने पर उन्होंने हाथ खोले।
Innings Break!@rajasthanroyals score a solid first-innings total of 199/4 in the first innings
A challenging chase coming up for #DC. Can they do it
बटलर ने 16वें ओवर में मुकेश को दो लगातार चौके जड़े, जबकि शिमरन हेटमायर ने अगले ओवर में अपने हमवतन रोवमैन पॉवेल को एक छक्का और एक चौका लगाया। हेटमायर को 15 रन के स्कोर पर एक जीवनदान भी मिला, जिसका लाभ उठाते हुए उन्होंने 21 गेंद पर एक चौका और चार छक्के लगाकर नाबाद 39 रन बनाये। हेटमायर ने बटलर के साथ चौथे विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी की। बटलर ने 51 गेंद पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाये और उनका विकेट गिरने के बावजूद रॉयल्स अंतिम पांच ओवर में 69 रन जोड़ने में सफल रही।
दिल्ली के लिये मुकेश ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि कुलदीप यादव (चार ओवर, 31 रन) और रोवमैन पॉवेल (दो ओवर, 18 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ। आनरिक नॉर्खिया ने चार ओवर में 44 रन दिये और उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई।