कोलकाता ने टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

शनिवार, 20 मई 2023 (19:00 IST)
KKRvsLSG कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान नीतीश राणा ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ टास जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

दोनो टीमों के लिये प्लेआफ में जगह पक्की करने का यह अंतिम मौका है। इसके लिये लखनऊ को सिर्फ मैच जीतना होगा जबकि केकेआर को रन औसत बेहतर करने के लिये बड़ी जीत के लिये ज्यादा पसीना बहाना पड़ेगा। टास के बाद राणा ने कहा “ हमें बड़े अंतर से जीतना है, इसलिए हम सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं लेकिन सीखने के लिए भी बहुत कुछ है।”

एलएसजी के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने कहा “ अगर हम टॉस जीतते तो हम भी पहले फील्डिंग करते। हम जानते हैं कि हम अंक तालिका में कहां खड़े हैं, और हमारा भाग्य हमारे हाथ में है। मायने यह रखता है कि हम बोर्ड पर कितना टोटल रखते हैं और अगर उसका बचाव कैसे करते हैं। हमने अंतिम एकादश में दो बदलाव किये हैं। दीपक हुड्डा के स्थान पर करण शर्मा को टीम में जगह दी गयी है जबकि स्वप्निल सिंह के स्थान पर के गौथम टीम में हैं।”

एलएसजी इस मैच मेंं कोलकाता के फुटबाल क्लब मोहन बागान से प्रेरित मैरून जर्सी पर मैदान पर उतर रही है। मोहन बागान एफसी भी संजीव गोयनका के आरपीएसजी समूह के स्वामित्व में है, और अब इसे मोहन बागान सुपर जाइंट के रूप में फिर से नामित किया गया है।(एजेंसी)

टीम इस प्रकार है

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक , प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, करण शर्मा, के गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान।

Here are the Playing XIs of the two sides for the #KKRvLSG clash

Follow the match  https://t.co/7X1uv1mCyL #TATAIPL pic.twitter.com/W1djjMMd3w

— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
स्थानापन्न: यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स।

कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।

स्थानापन्न: सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, एन जगदीसन, डेविड विसे

 Toss Update @KKRiders win the toss and elect to field first against @LucknowIPL.

Follow the match  https://t.co/7X1uv1mCyL #TATAIPL | #KKRvLSG pic.twitter.com/LjSVaag8LX

— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी