बैंगलोर का एक भी बल्लेबाज लखनऊ के खिलाफ नहीं बना पाया 50, 9 विकेटों पर बनाए 126 रन

सोमवार, 1 मई 2023 (21:39 IST)
RCBvsLSG लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर धीमी पिच पर धीमी बल्लेबाजी ही कर पाया और 20 ओवरों की समाप्ति पर 9 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन ही बना पाया। 15वें ओवर के आस पास बारिश ने भी इस मैच में खलल डाली लेकिन लखनऊ में धीमा खेल चलता रहा।

सलामी बल्लेबाज फाॅफ डु प्लेसिस (44) और विराट कोहली (31) की जोड़ी के बीच 62 रन की ठोस भागीदारी के बावजूद रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वर्षा बाधित मैच में नौ विकेट पर 126 रन ही बना सकी।

इकाना की कठिन पिच पर आरसीबी ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पिच के मिजाज को भांपते हुये लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने नई गेंद स्पिनर कृणाल पांडया को पकड़ाई। डुप्लेसिस और विराट ने पारी का आगाज सधे हुये तरीके से किया मगर नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट ने रवि बिश्नोई की गेंद पर प्रहार करने से चूके और विकेटकीपर निकोलस पूरन ने उनकी गिल्लियां उड़ाने में कोई गलती नहीं की।

वह आईपीएल करियर के सात हजार रन पूरे करने से महज 12 रन पीछे रह गये। लखनऊ में विराट की यह पहली अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पारी थी, इससे पहले वह एक बार रणजी मैच खेलने के लिये लखनऊ आ चुके हैं।

नये बल्लेबाज अनुज रावत (9) को कृष्णप्पा गौथम ने आउट किया जबकि ग्लेन मैक्स्वेल (4) रवि बिश्नोई के अगले शिकार बने। सुयश प्रभुदेसाई (6) का विकेट अमित मिश्रा के खाते मेंं गया। इस बीच बारिश होने से मैच में खलल पड़ा। करीब 25 मिनट बाद मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो आरसीबी ने बचे हुये ओवरों में रन गति तेज करने का प्रयास किया और अपने स्कोर को तीन अंको तक पहुंचाया मगर इस बीच फॉफ अनुभवी अमित मिश्रा की गेंद को उड़ाने के चक्कर में कवर पर खड़े कृणाल पांड्या के हाथों आउट हुये। इस समय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 109 रन था।

पारी के 17वें ओवर में आउट होने से पहले डु प्लेसिस ने 40 गेंदो की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया।
रनो की रफ्तार बढ़ाने के चक्कर में दिनेश कार्तिक (16) रन आउट होकर पवेलियन लौट गये। उन्होने 11 गेंदो पर एक चौके और एक छक्के की मदद से यह रन बनाये। महिपाल लोमरोर (3),करन शर्मा (2) और मोहम्मद सिराज (0) को नवीन उल हक ने अपना शिकार बनाया।

For his impressive three-wicket haul in Lucknow, Naveen-ul-Haq becomes our  performer from the first innings of the #LSGvRCB contest in the #TATAIPL

A look at his bowling summary pic.twitter.com/SvmwgAPaJw

— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2023
नवील उल हक 30 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा ने दो दो विकेट लिये जबकि कृष्णप्पा गौथम को एक विकेट मिला।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी