18.5 करोड़ में बिकने के बाद रात भर सो नहीं सके सैम करन (Video)

शनिवार, 24 दिसंबर 2022 (12:49 IST)
कोच्चि:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नीलामी के इतिहास में शुक्रवार को यहां सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने सैम करेन ने कहा कि वह इस ‘मिनी नीलामी’ से पहले रात को सो भी नहीं सके। उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रूपये की राशि में खरीदा।

टी20 विश्व कप ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे करेन को लेने के लिये मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स ने बोलियां लगायीं।लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी। करेन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट लाइव - ऑक्शन स्पेशल’ में कहा, ‘‘मैं बीती रात ज्यादा सो नहीं सका, थोड़ा उत्साहित था, नर्वस भी था कि नीलामी कैसी होगी। लेकिन बहुत खुश हूं और अभिभूत हूं कि मुझे इस राशि में खरीदा गया। मुझे इस राशि की उम्मीद नहीं थी। ’’

The  we’ve all been waiting for!

Hear out sadda Sam. #TATAIPLAuction #SaddaPunjab #PunjabKings #SamCurran pic.twitter.com/GNwDVyKSFk

— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 23, 2022
इस 24 साल के आल राउंडर ने यह भी कहा कि वह खुश हैं कि पंजाब की टीम में वापसी कर पाये जिसके लिये उन्होंने 2019 में आईपीएल पदार्पण किया था। पंजाब किंग्स का नाम तब किंग्स इलेवन पंजाब था।

करेन ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से जहां से आईपीएल का सफर शुरू किया था, वहीं जाना, जहां चार साल पहले मेरा पदार्पण सत्र था। इसलिये वहां जाना शानदार है और मैं वहां इंग्लैंड के कुछ साथियों के साथ भी रहूंगा। ’’

2019 में पंजाब किंग्स से ही किया था सैम करन ने डेब्यू

साल 2019 में सैन करन ने पंजाब किंग्स से ही आईपीएल डेब्यू किया था। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करेन शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा ।

We managed to grab an EXCLUSIVE with the man of the moment, #AuctionStar Sam Curran!

Catch the star with the highest ever auction bid, exclusively first on Star Sports! pic.twitter.com/qzPPtP0eCK

— Star Sports (@StarSportsIndia) December 23, 2022
मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच करेन को टीम में जोड़ने के लिए लंबी बोली प्रक्रिया चली। हाल ही में टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले करेन को पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड रकम के साथ खरीदा।इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मौरिस 2021 में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे जब राजस्थान रॉयल्स ने तब उनके लिए 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी।इस फहरिस्त में काइल जैमिसन का भी नाम है जिन्हें 15 करोड़ में साल 2021 में खरीदा गया और फिर युवराज सिंह जिन्हें 14 करोड़ में खरीदा गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी