Royal Challengers Bangalore रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस के मैच में दर्शकों को दो शतकों का मजा देखने को मिला। पहला शतक विराट कोहली का आया जिन्होंने आईपीएल कैरियर का सातवां शतक लगाया। इस शतक की बदौलत विराट कोहली आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और क्रिस गेल को उन्होंने पछाड़ दिया। लेकिन इसके ठीक बाद शुभमन गिल का धुआंधार शतक आया जिसने सभी क्रिकेट फैंस को अभिभूत कर दिया।
अगर दोनों ही बल्लेबाजों के शतक की तुलना करें तो शुभमन गिल विराट कोहली के बेस्ट वर्जन लगे। वह इसलिए क्योंकि शुभ मन गिल नेट ठीक वैसे ही शतक जड़ा जैसा विराट कोहली अपने शबाब पर मरते थे। साल 2016 में जब विराट कोहली ने आईपीएल में 900 से ज्यादा रन बनाए थे तो वह वैसे ही खेलते थे जैसे कल शुभमन गिल खेल रहे थे।
.@imVkohli smashed a sensational TON when the going got tough and he becomes our performer from the first innings of the #RCBvGT clash in the #TATAIPL
विराट और गिल सलामी बल्लेबाजी के तौर पर ही उतरे थे दोनों ने ही एक एक बेहतर स्ट्राइक रेट से अपना शतक जड़ा। दोनों का शतक पारी के अंत में आया। विराट और गिल दोनों ही नाबाद रहे।
विराट कोहली और शुभमन गिल के शतक में सबसे बड़ी असमानता रही चौकों और छक्कों की। जहां विराट कोहली ने 13 चौके और एक छक्का लगाया वही शुभमन गिल ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए। यही कारण रहा की गिल का स्ट्राइक रेट कोहली से ज्यादा रहा। गौरतलब है कि कोहली की स्ट्राइक रेट कई समय से चर्चा का विषय बनी हुई थी। इस कारण से विराट कोहली ने चौक पर ज्यादा भरोसा दिखाया। वही शुभ मन गिल पर ऐसा कोई भी दबाव ना पहले था ना कल रहा।