वॉर्नर और अक्षर दोनों ने बनाए 50, लेकिन स्ट्राइक रेट में फैंस ने बताया जमीन आसमान का अंतर

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (22:10 IST)
नई दिल्ली: अक्षर पटेल और कप्तान डेविड वार्नर के विपरीत अंदाज में लगाए अर्धशतकों के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 172 रन पर सिमट गई।

अक्षर ने 25 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों से 54 रन की पारी खेलने के अलावा डेविड वार्नर (47 गेंद में 51 रन, छह चौके) के साथ छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की।हालांकि दोनों के स्ट्राइक रेट में जमीन आसमान का अंतर रहा इस कारण दोनों के अर्धशतक का ट्विटर पर काफी तुलना हुई।

David Warner’s fifty vs Axar Patel’s fifty. #DCvsMI pic.twitter.com/thI1gAAYwx

— Anurag Dwivedi  (@AnuragxCricket) April 11, 2023

Axar today Warner today pic.twitter.com/ettTePiLCg

— crazystalker (@nanakostan) April 11, 2023

Surprised Warner isn't touching Axar's feet after every ball for saving him.

— Silly Point (@FarziCricketer) April 11, 2023

David Warner’s Axar Patel’s
fifty fifty pic.twitter.com/C3y1VBLvCI

—  (@Alreadysad__) April 11, 2023

लेकिन कप्तान और उपकप्तान के अर्धशतकों के बावजूद टीम 19.4 ओवर में पवेलियन लौट गई। इन दोनों के अलावा दिल्ली का कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।

मुंबई की तरफ से अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि जेसन बेहरेडोर्फ ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 23 रन पर तीन विकेट हासिल किए। रिली मेरेडिथ (34 रन पर दो विकेट) ने भी दो विकेट चटकाए।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पृथ्वी साव (15) एक बार फिर नाकाम रहे। उन्होंने जेसन बेहरेनडोर्फ पर चौके से खाता खोला और फिर ऋतिक शोकीन (43 रन पर एक विकेट) का स्वागत चौके के साथ किया लेकिन इस ऑफ स्पिनर की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैमरन ग्रीन को कैच दे बैठे।

अच्छी फॉर्म में चल रहे कप्तान डेविड वार्नर ने ग्रीन जबकि मनीष पांडे ने रिली मेरेडिथ और ऋतिक पर दो-दो चौके मारे। दिल्ली ने पावर प्ले में एक विकेट पर 51 रन बनाए।

पांडे ने भाग्य के सहारे कुछ बाउंड्री जुटाई जबकि वार्नर ने एक बार फिर प्रतिष्ठा के विपरीत धीमी बल्लेबाजी की।
पांडे (18 गेंद में 26 रन) इसके बाद पीयूष चावला पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लांग ऑफ बाउंड्री पर बेहरेनडोर्फ के हाथों लपके गए।

यश धुल भी अगले ओवर में चार गेंद में सिर्फ दो रन बनाने के बाद मेरेडिथ की गेंद पर निहाल वढेरा को कैच दे बैठे जबकि चावला ने रोवमैन पावेल (04) को पगबाधा करके दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 76 रन से चार विकेट पर 86 रन किया।

वार्नर भी अगले ओवर में भाग्यशाली रहे जब 37 रन के निजी स्कोर पर ग्रीन की गेंद पर चावला ने मिड ऑफ पर उनका कैच टपका दिया।चावला ने हालांकि कैच टपकाने की भरपाई ललित यादव (02) को बोल्ड करके की।वार्नर ने चावला पर चौके के साथ 13वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी