बैंगलोर के क्रिकेट फैंस पर गर्म तो कोहली पर नरम, गंभीर ने भुला दिया 10 साल पहले हुआ विवाद

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (15:49 IST)
लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने अपनी टीम की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऊपर रोमांचक जीत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैठे मेजबान टीम के दर्शकों को मुंह पर उंगली रखने की सलाह दी। गौतम गंभी का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। इसके कई वीडियो और फोटो ट्विटर पर देखे जा सकते हैं।

Gautam Gambhir to the Chinnaswamy crowd after the match. #LSGvsRCB pic.twitter.com/cAwFo6pIf2

— Sohail. (@iamsohail__1) April 10, 2023

Gautam Gambhir makes IPL even more interesting. Love his passion. pic.twitter.com/EhiUmrCKF0

— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) April 10, 2023
विराट कोहली से गौतम गंभीर के रिश्ते कभी सही नहीं रहे लेकिन कल दोनों के बीच मुलाकात हुई। दर्शकों को याद ही होगा कि कैसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली से तब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर भिड़ पड़े थे। लेकिन कल दोनों को देखकर ऐसा लगा कि जैसे 10 साल पुराना विवाद पीछे छूट गया हो।

Virat Kohli and Gautam Gambhir meet and hug to each other  pic.twitter.com/tiJgVvpIhO

— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) April 11, 2023

What a picture - Virat Kohli and Gautam Gambhir talking & smiling after the yesterday's match - So Beautiful. pic.twitter.com/qk799RsG7I

— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 11, 2023
2013 के मैच में आपस में भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली

दरअसल हुआ यह था कि जीत के लिए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली जब 35 रन के निजी स्कोर पर थे, तब लक्ष्मीपति बालाजी की गेंद पर सीमा रेखा पर इयान मोर्गन के हाथों लपक लिए गए थे। यह 10वें ओवर में विराट कोहली का विकेट मिलते ही बालाजी द्वारा अपनी खुशी व्यक्त करना जाहिर था लेकिन तभी गंभीर ने कुछ टिप्पणी कर दी थी जिसकी वजह से विराट कोहली उत्तेजित हो गए थे।

यदि रजत भाटिया बीच बचाव नहीं करते तो परिस्थितियां न जाने कौनसा रूप ले लेती और आईपील क्रिकेट के सीने पर दाग लगता सो अलग। रजत ने दोनों खिलाड़ियों को एक-दूसरे से दूर किया कि कहीं नौबत हाथापाई पर न आ जाए, लेकिन दुनिया के दो स्टार बल्लेबाज मैदान पर जिस तरह तू-तू, मैं-मैं पर उतर आए थे, उस घटना की अप्रिय तस्वीर पूरी दुनिया ने देख ली।इन दोनों के बीच हुई लड़ाई ने काफी लोगों को हैरान किया था क्योंकि दोनों भारत के लिए साथ खेलने के अलावा दिल्ली, उत्तर क्षेत्र और ओएनजीसी की टीम में भी एक साथ खेलते थे।

ऐसा रहा है गौतम गंभीर का आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय करियर

गंभीर ने 10 सीज़न बतौर खिलाड़ी आईपीएल खेला है, 2008 से 2010 तक वह अपनी घरेलू टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे। उसके बाद उन्हें 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ा था और कप्तान की भूमिका दी थी। गंभीर की ही कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया था। 2018 सीज़न के पहले केकेआर ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था और फिर दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ उन्होंने बतौर कप्तान वापसी की थी। हालांकि उस सीज़न के बीच में गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी थी और श्रेयस अय्यर को फिर दिल्ली का कप्तान बनाया गया था।

गंभीर का अंतर्राष्ट्रीय करियर भी लाजवाब रहा है, जहां उन्होंने 58 टेस्ट में 4154 रन बनाए हैं। जबकि 147 वनडे मैचों में गंभीर के नाम 5238 रन हैं और 37 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में गंभीर ने भारत के लिए 932 रन बनाए हैं। उन्होंने दिसंबर 2012 में क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी