शतकवीर विराट कोहली कैच लेने के बाद हो गए थे अहसज, इस अंग में लग गई चोट (Video)

सोमवार, 22 मई 2023 (12:55 IST)
Virat Kohli विराट कोहली के घुटने में Royal Challengers Bangalore रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) और Gujarat Titans गुजरात टाइटंस के बीच Indian Premiere League इंडियन प्रीमियर लीग IPL (आईपीएल) मैच के दौरान चोट लग गई थी लेकिन उनके मुख्य कोच संजय बांगड़ ने कहा कि यह चिंताजनक नहीं है।

आरसीबी अंतिम लीग मैच में गुजरात से छह विकेट से हारने के कारण आईपीएल से बाहर हो गया है। कोहली ने शतक जड़ने के बाद विजय शंकर का शानदार कैच लिया था लेकिन इस बीच उनका घुटना चोटिल हो गया। कोहली की मदद करने के लिए फिजियो आया लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को मैदान छोड़ना पड़ा और वह अंतिम पांच ओवर में डगआउट में बैठे रहे।

SIX & OUT!

Vijay Shankar departs for 53 as @imVkohli takes a fine catch in the outfield!#GT need 48 off 29 now.

Follow the match  https://t.co/OQXDTMiSpI #TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/chptwWO8GN

— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
बांगड़ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ हां, उनके घुटने में मामूली चोट आई है लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह गंभीर है।’’कोहली अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार मैचों में शतक जमाए।

बांगड़ ने कहा,‘‘ उन्होंने चार दिन के अंदर लगातार मैचों में शतक जमाए। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि क्षेत्ररक्षण करते समय अपना पूरा योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने काफी दौड़ लगाई। कुछ दिन पहले खेले गए मैच में वह 40 ओवर तक मैदान पर रहे और यहां उन्होंने 35 ओवर मैदान पर बिताए।’’

कोहली उन सात भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए मंगलवार को इंग्लैंड रवाना होंगे। काउंटी क्रिकेट में खेल रहे टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में ही टीम से जुड़ेंगे।

विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अकेला किला लड़ाया था और उन्होंने 60 गेंदो में 101 रन बनाए जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल था। विराट कोहली ने बल्ले से तो बेहतरीन आग उगली लेकिन यह चोट आगे भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस यह ही चाहेंगे कि आईपीएल की यह चोट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खास असर ना डाले।

लोगों ने सोचा कि मैं टी20 में चुक गया हूं, लेकिन मैं फिर से सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हूं: कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग में सातवां शतक जड़ने से उत्साहित स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने आलोचकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों ने सोचा कि वह टी20 बल्लेबाज के रूप में चुक गए हैं लेकिन इस समय वह सबसे छोटे प्रारूप में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं।

कोहली ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाने के बाद कहा,‘‘ मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। बहुत सारे लोग सोच रहे थे कि मेरा टी20 का स्तर गिर रहा है लेकिन मैं ऐसा नहीं सोचता। मेरा मानना है कि मैं टी20 में फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं।’’

कोहली की शानदार पारी पर हालांकि शुभमन गिल की 52 गेंदों पर खेली गई नाबाद 104 रन की पारी भारी पड़ गई जिससे आरसीबी आईपीएल से बाहर हो गया।

कोहली ने कहा,‘‘ मैं इस समय हर चीज का लुफ्त उठा रहा हूं। मैं इसी तरह से टी20 क्रिकेट खेलता हूं। मैं गेंद को खाली स्थानों पर हिट करता हूं। ढेर सारे चौके लगाता हूं और अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो पारी के आखिर में छक्के भी जड़ता हूं।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी