5 लगातार छक्के पड़ने के बाद यश दयाल की मां ने छोड़ दिया था खाना
मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (14:28 IST)
कोलकाता: रिंकू सिंह के पांच छक्कों के बाद जहां उनके घर में उत्सव का माहौल बन गया वही उत्तर प्रदेश के उनके साथी यश दयाल के घर में मातम पसर गया और आलम यह था कि उनकी मां ने खाना छोड़ दिया था।
उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल की गेंदों पर राज्य के उनके साथी रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाए जिससे इलाहाबाद स्थित उनके घर में उनकी मां राधा दयाल बेसुध हो गई और उन्होंने खाना पीना बंद कर दिया।
यश के पिता चंद्रपाल दयाल ने पीटीआई से कहा, कल का दिन हमारे लिए किसी दुस्वप्न की तरह था।यश की बड़ी बहन और पोषण आहार विशेषज्ञ शुचि ने इसके बाद अपनी मां की देखभाल की।चंद्रपाल ने कहा, खेलों में ऐसा समय आता है। यहां तक कि जिंदगी में भी आपको असफलताएं मिलती हैं। ऐसे में मजबूत बने रहना महत्वपूर्ण होता है।
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या सहित टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस मौके पर यश का साथ दिया।उनके पिता ने कहा, टीम के सभी साथियों ने उसे अपने पास बिठाकर सांत्वना दी। बाद में नाच गाना भी हुआ और उन्होंने उसके साथ अच्छे पल बिताए।
Yash Dayal conceded second most runs in an IPL innings.
गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस के घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेजबान टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स से मैच लगभग जीत लिया था। लेकिन अंत के ओवर में बाजी पलट गई।आखरी ओवर गुजरात के बाएं हाथ के गेंदबाज यश दयाल ने डाला। उन्हें भी नहीं लगा होगा की अंतिम ओवर में रिंकू सिंह 5 छक्के लगाकर यह मैच कोलकाता को जिता देंगे।
रिंकू सिंह की बदौलत यश दयाल के नाम के आगे एक अनचाहा रिकॉर्ड स्थापित हो गया है। अब वह आईपीएल में दूसरा सबसे महंगा प्रदूषण करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज बेसिल थंपी के नाम था जिन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल मैं 70 रन दिए थे। अंतिम ओवर में 31 रन देने से पहले यश दयाल ने 3 ओवर में 38 रन खर्चे थे।