युजवेंद्र चहल ने किया कमाल, ड्वेन ब्रावो को पछाड़ बनें IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

शुक्रवार, 12 मई 2023 (13:05 IST)
Rajasthan Royals राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल गुरुवार को ईडन गार्डन में Kolkata Knight Riders कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच के दौरान Indian premiere League इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये।

चहल ने मैच के अपने पहले ही ओवर में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। चहल के नाम अब 143 मैचों में 184 विकेट हो गये हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के 183 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

Yuzvendra Chahal  #IPL pic.twitter.com/ZlKJ1Lhrm7

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 12, 2023
चहल ने 2022 सीज़न की 17 पारियों में 27 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता था और उपविजेता रॉयल्स को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला (174), लखनऊ सुपर जायंट्स के अमित मिश्रा (172) और रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन (171) आईपीएल में शीर्ष पांच विकेट लेने वालों में क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं।

मुंबई इंडियन्स के साथ 2011 में अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले चहल ने 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का दामन थामा था, जहां उनके करियर ने ऊंची उड़ान भरी। आठ साल तक आरसीबी का हिस्सा रहने के बाद चहल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गये थे।

Bravo #YuzvendraChahal - wickets & counting!

The champion leg-spinner spins his way to creating history in #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPL2023 | @rajasthanroyals @yuzi_chahal pic.twitter.com/iD9JUnIGPN

— JioCinema (@JioCinema) May 11, 2023

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी