किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया। अंतिम गेंद पर पंजाब को जीत के लिए एक रन की दरकार थी, जिस पर इरफान पठान ने चौका लगाकर कोलकाता को आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
कोलकाता ने मैच जीतने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब को 154 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर बना डाला। कोलकाता ने ब्रेड हॉज के नाबाद 70 रनों के बूते पर तीन विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। पंजाब के लिए महेला जयवर्धने ने नाबाद 52 और इरफान पठान ने नाबाद 19 रन बनाए।
पंजाब की पारी बेहद खराब ढंग से शुरू हुई और पहले ही ओवर में ईशांत शर्मा ने कुमार संगकारा (0) को वेक के हाथों कैच करवा डाला। एस. सोहैल ने 25 रन की पारी खेली। उन्हें आगरकर की गेंद पर गांगुली ने लपका। पंजाब का तीसरा विकेट कैचिट (34) के रूप में पैवेलियन लौटा। उन्हें ब्रेड हॉज की गेंद पर सीमा रेखा पर मौजूद साहा ने आउट किया।
युवराजसिंह (14) ईशांत शर्मा के शिकार बने। उनका कैच ब्रेड हॉज ने लपका। बाद में महेला जयवर्धने ने 52 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को विजयश्री दिलवाई। इरफान पठान 19 रन पर नाबाद रहे। पंजाब को अंतिम 6 गेंदों में 7 रनों रनों की जरूरत थी। फिर 5 गेंद में 6 रन चाहिए थे, तभी आगरकर की गेंद पर जयवर्धने ने चौथा जमा डाला।
पंजाब के पास 3 गेंद पर 2 रन बनाने का लक्ष्य था। तभी आगरकर की एक गेंद पर रन नहीं निकाला जा सका। अब 2 गेंद शेष थीं और जीत के लिए 2 रन चाहिए थे। जयवर्धने का स्ट्रोक केवल 1 रन ही दिला सका। अंतिम गेंद पर इरफान पठान ने चौका जमाकर खेल ही खत्म कर डाला।
इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कोलकाता का पहला विकेट क्रिस गेल के रूप में पाँचवें ओवर में आउट हुआ। अब्दुल्ला की गेंद पर जब युवराजसिंह ने गेल का कैच लपका, तब वे 17 रनों पर खेल रहे थे और टीम का कुल स्कोर 23 रन था।
54 रन के कुल स्कोर पर ब्रेंडन मैक्कुलम 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्हें पीयूष चावला की गेंद पर विक्रमजीत मलिक ने लपका। सौरव गांगुली ने आते ही आक्रामक तेवर दिखाना शुरू ही किए थे कि वे भी 22 रन बनाकर कैच आउट हो गए। पीयूष चावला की गेंद पर छक्का लगाने गए गांगुली असफल रहे और संगकारा को कैच लपकने में कोई दिक्कत नहीं हुई।
16 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स 105 रन पर तीन विकेट गँवा चुका था। इसके बाद उसने और कोई नुकसान नहीं उठाया और कुल 153 रन एकत्र किए। हॉज 43 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की सहायता से नाबाद 70 और एमएन वेक नाबाद 18 रन बनाने में सफल रहे।
किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी असरदार रही। कप्तान युवराज ने खुद के समेत 6 गेंदबाजों रमेश पोवार, इरफान पठान, यूसुफ अब्दुल्ला, विक्रमजीत मलिक और पीयूष चावला को आजमाया। पीयूष चावला 2 और यूसुफ अब्दुल्ला एक विकेट लेने में कामयाब हुए।
अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही नाइटराइडर्स के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण था। इस मैच की हार के साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स के सेमीफाइनल में पहुँचने की संभावना खत्म गई। आईपीएल मैच का ऑनलाइन स्कोर कार्ड