लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) चोट के कारण आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने कहा कि टूर्नामेंट के आखिरी चरण में भी उनकी वापसी की संभावना कम ही है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी पिछले सप्ताह सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ दो गेंद फेंकने के बाद ही बाहर हो गए थे। उनके बायें पैर में चोट लगी है।
पंजाब की फील्डिंग भी चिंता का सबब रही है। कोच ने कहा , पिछला मैच हमारे लिये निराशाजनक था। हमें पता था कि इसमें काफी रन बनेंगे । हमने भी बड़ा स्कोर बनाया लेकिन कैच टपकाने से पराजय का सामना करना पड़ा।