जानें कैसे रोहित शर्मा के कारण पटरी से उतर रही है मुंबई की लोकल

WD Sports Desk

मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (17:00 IST)
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा के खराब फॉर्म के कारण मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल के मौजूदा सत्र में अभी तक लय नहीं पकड़ सकी है।मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित अब इस सत्र में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम में इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में ही खेल रहे हैं। उन्होंने पांच मैचों में 0, 8 , 13 , 17 और 18 स्कोर कर 50 रन बनाए हैं।

मुंबई ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया और टीम चार हार तथा दो जीत के साथ सातवें स्थान पर है।

अंजुम ने PTI(भाषा) वीडियो से कहा ,‘‘ आप खराब फॉर्म में हो सकते हैं। यह कोई अपराध नहीं है। लेकिन इससे टीम को मदद नहीं मिल रही । इससे मुंबई को वह शुरूआत नहीं मिल सकी जो मिलनी चाहिये थी।’’

Man in form @ImRo45 completes 50 runs this #IPL2025 in just 5 matches

Take a bow Champ#RohitSharma pic.twitter.com/K9alZEZh8j

— Mastero (@Mastero_9) April 13, 2025

Rohit bhai please MI chorr do ab #IPL2025 | #RohitSharma pic.twitter.com/aWx2tkA1JF

— Yash Tiwari (@DrYashTiwari) April 10, 2025

उन्होंने कहा ,‘‘ उनके पास विकल्प है। रोहित को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेज सकते हैं । ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा फॉर्म में नहीं हैं , कई बार आपको टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत नहीं मिल पाती जिससे बतौर बल्लेबाज या बतौर खिलाड़ी आप पर असर पड़ता है।’’

अंजुम ने कहा ,‘‘ खेल में यह होता है। हम टूर्नामेंट देख रहे हैं , आईपीएल हो या विश्व कप। लेकिन मुझे बताइये कि विश्व कप में क्या आप नहीं चाहेंगे कि आपका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज फॉर्म में हो। इस तरह के प्रदर्शन में काफी ऊर्जा की जरूरत होती है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कई लोग उससे उबर जाते हैं और अगले टूर्नामेंट में ढल जाते हैं। उसे उस तरह की शुरूआत आईपीएल में मिल नहीं सकी। लेकिन हमें पता है कि वह किस दर्जे का खिलाड़ी है और किस तरह से मैच जिता सकता है।’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी