10 में से 9 टॉस हारे, ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा टॉस की प्रैक्टिस भी नहीं आई काम

WD Sports Desk

गुरुवार, 2 मई 2024 (15:41 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इस सत्र में 10 में से 9 टॉस हार चुके हैं। हालांकि वह बतौर कप्तान 5 मैच जीत चुके हैं। चौथे पायदान पर काबिज चेन्नई को आगे उनसे टॉस जीतने की ज्यादा उम्मीदें होगी। हालांकि  ऋतुराज गायकवाड़ ने एक हास्यास्पद बयान दिया कि वह टॉस का अभ्यास भी करते हैं लेकिन कोई फायदा होता हुआ नहीं दिखा।

Ruturaj Gaikwad said, "I'm winning the toss in the practice, but not winning in the match. I'm really under pressure at the toss". pic.twitter.com/ovntvzmZB2

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 1, 2024
पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 गेंद शेष रहते सात विकेट से शिकस्त का सामना करने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो गया था।

गायकवाड़ की 48 गेंद में 62 रन की पारी के दम पर सीएसके ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 162 रन बनाये। पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर 10 मैचों में चौथी जीत दर्ज की।

Ruturaj Gaikwad said, "we were 50-60 runs short". pic.twitter.com/UoDdb9LMNC

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 1, 2024
गायकवाड़ ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हमने 50-60 रन कम बनाये थे। जब हम पहले बल्लेबाजी कर रहे थे तो पिच काफी चुनौतीपूर्ण थी लेकिन बाद में ओस के कारण चीजें मुश्किल हो गयी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ओस के कारण हमारे लिए परिस्थितियां काफी मुश्किल हो गयी। पिछले मैच में भी हम उस समय आश्चर्यचकित थे जब हमने बड़े अंतर से मैच जीता था। यह कुछ ऐसा है जो हमारे हाथ में नहीं है।’’

गायकवाड़ ने कहा, ‘‘हम पहले पारी में और अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे।  पिछले दो मैचों में हमने 200-210 का स्कोर करने के लिए अच्छा प्रयास किया लेकिन इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं था। इस पिच पर 180 रन तक पहुंचना भी कठिन था।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी