12 साल बाद चेपॉक में खेला जाएगा IPL फाइनल, अहमदाबाद को मिला एलिमिनेटर की मेजबानी

WD Sports Desk

सोमवार, 25 मार्च 2024 (19:53 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 इस सत्र के जारी पूरे कार्यक्रम के अनुसार फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।यह 12 वर्षों में पहली बार होगा जब चेन्नई आईपीएल फाइनल की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2011 और 2012 में चेन्नई ने आईपीएल फाइनल की मेजबानी की थी।

21 मई को पहला क्वालिफायर अहमदाबाद में तथा दूसरा क्वालिफायर चेन्नई में 24 मई को खेला जाएगा। 22 मई को होने वाले एलिमिनेटर की मेजबानी भी अहमदाबाद करेगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 22 फरवरी को आईपीएल के पहले चरण का शेड्यूल जारी हुआ था, जिसमें 22 मार्च से लेकर सात अप्रैल तक के मैचों की जानकारी दी गई थी। दूसरा चरण आठ अप्रैल से शुरु होगा। इस दिन चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

पहले चरण में 21 मैचों का शेड्यूल निर्धारित किया गया था जबकि दूसरे चरण में कुल 52 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल के शेड्यूल को देश में होने वाले आम चुनावों के कारण दो चरणों में जारी किया गया।

 NEWS

BCCI announces the full schedule of #TATAIPL 2024

The remainder of the schedule has been drawn up, factoring in the polling dates and venues for the upcoming Lok Sabha Elections across the country.

Check out the schedule here

— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
आईपीएल के मौजूदा सत्र में कुल 11 डबल हेडर खेले जाने हैं, जिनमें दो डबल हेडर टूर्नामेंट के पहले सप्ताह में ही खेले जा चुके हैं। 2023 की तरह ही इस बार भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम अपने ग्रुप की अन्य चार टीमों के खिलाफ लीग स्टेज के दौरान दो मैच खेलेगी जबकि अन्य ग्रुप की हर टीम के साथ एक मैच खेलेगी।

चेन्नई के ग्रुप में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स शामिल है। जबकि अन्य ग्रुप में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल है।

10 टीमों के अपने अपने होम ग्राउंड होने के साथ साथ इस बार धर्मशाला, गुवाहाटी और विशाखापटनम भी क्रमशः पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के होम वेन्यू हैं। गुवाहाटी में लीग स्टेज का अंतिम मैच 19 मई को राजस्थान और कोलकाता के बीच खेला जाएगा।

8 अप्रैल : सीएसके बनाम केकेआर , लखनऊ

9 अप्रैल : पीबीकेएस बनाम एसआरएच, मुल्लानपुर

10 अप्रैल : आरआर बनाम जीटी, जयपुर

11 अप्रैल : एमआई बनाम आरसीबी , मुंबई

12 अप्रैल : एलएसजी बनाम डीसी, लख्रनऊ

13 अप्रैल : पीबीकेएस बनाम आरआर, मुल्लानपुर

14 अप्रैल : केकेआर बनाम एलएसजी, कोलकाता और एमआई बनाम सीएसके, मुंबई

15 अप्रैल : आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरू

16 अप्रैल : जीटी बनाम डीसी, अहमदाबाद

17 अप्रैल : केकेआर बनाम आरआर, कोलकाता

18 अप्रैल : पीबीकेएस बनाम एमआई , मुल्लानपुर

19 अप्रैल : एलएसजी बनाम सीएसके, लखनऊ

20 अप्रैल : डीसी बनाम एसआरएच , दिल्ली

21 अप्रैल : केकेआर बनाम आरसीबी , कोलकाता और पीबीकेएस बनाम जीटी, मुल्लानपुर

22 अप्रैल : आरआर बनाम एमआई, जयपुर

23 अप्रैल : सीएसके बनाम एलएसजी, चेन्नई

24 अप्रैल : डीसी बनाम जीटी, दिल्ली

25 अप्रैल : एसआरएच बनाम आरसीबी , हैदराबाद

26 अप्रैल : केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता

27 अप्रैल : डीसी बनाम एमआई , दिल्ली और एलएसजी बनाम आरआर , लखनऊ

28 अप्रैल : जीटी बनाम आरसीबी, अहमदाबाद और सीएसके बनाम एसआरएच , चेन्नई

29 अप्रैल : केकेआर बनाम डीसी, कोलकाता

30 अप्रैल : एलएसजी बनाम एमआई , लखनऊ

एक मई : सीएसके बनाम पीबीकेएस , चेन्नई

दो मई : एसआरएच बनाम आरआर, हैदराबाद

तीन मई : एमआई बनाम केकेआर, मुंबई

चार मई : आरसीबी बनाम जीटी , बेंगलुरू

पांच मई : पीबीकेएस बनाम सीएसके , धर्मशाला और एलएसजी बनाम केकेआर, लखनऊ

छह मई : एमआई बनाम एसआरएच, मुंबई

सात मई: डीसी बनाम आरआर , दिल्ली

आठ मई : एसआरएच बनाम एलएसजी, हैदराबाद

नौ मई : पीबीकेएस बनाम आरसीबी, धर्मशाला

10 मई : जीटी बनाम सीएसके , अहमदाबाद

11 मई : केकेआर बनाम एमआई , कोलकाता

12 मई : सीएसके बनाम आरआर, चेन्नई और आरसीबी बनाम डीसी, बेंगलुरू

13 मई : जीटी बनाम केकेआर, अहमदाबाद

14 मई : डीसी बनाम एलएसजी, दिल्ली

15 मई : आरआर बनाम पीबीकेएस, गुवाहाटी

16 मई : एसआरएच बनाम जीटी, हैदराबाद

17 मई : एमआई बनाम एलएसजी, मुंबई

18 मई : आरसीबी बनाम सीएसके, बेंगलुरू

19 मई : एसआरएच बनाम पीबीकेएस , हैदराबाद और आरआर बनाम केकेआर, गुवाहाटी

21 मई : क्वालीफायर एक , अहमदाबाद

22 मई : एलिमिनेटर , अहमदाबाद

24 मई : क्वालीफायर दो, चेन्नई

26 मई : फाइनल, चेन्नई ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी