IPL 2024: RCB ने टॉस जीतकर PBKS के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

WD Sports Desk

सोमवार, 25 मार्च 2024 (19:13 IST)
IPL 2024 RCB vs PBKS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रनों का अंबार लगाने के लिए जानी जाती है। सर्दियों में ओस के कारण बल्लेबाजी करना बाद में आसान हो जाता है। अब गर्मियों में यह बात सही साबित होती है या नहीं यह मैच के बाद पता चलेगी।

 Toss Update  @RCBTweets win the toss and elect to bowl against @PunjabKingsIPL.

Follow the Match  https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/WwPzXWZTFM

— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024


रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के छठे मुकाबले में सोमवार को टॉस जीतकर पंजाब किंग के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

आज यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद डुप्लेसी ने कहा कि उनकी टीम पिछले मैच से सीखने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।पंजाब किंग के कप्तान धवन ने भी कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते। पंजाब ने भी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु:- फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन,दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज।

पंजाब किंग : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन, हरप्रीत बराड़, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और राहुल चाहर।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी