दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला (Video)

WD Sports Desk

सोमवार, 24 मार्च 2025 (19:24 IST)
DCvsLSGदिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025 के चौथे मुकाबले में टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद अक्षर ने कहा, "मुझे ऐसा लगा कि दूसरी पारी में ओस का प्रभाव पड़ सकता है। (पंत के बारे में) उसे भी मेरे बारे में कुछ पता है और मैं भी उसके कुछ-कुछ ट्रिक्स जानता हूं। मैं इस मैच के लिए बेहद उत्साहित हूं। कप्तानी मेरे लिए एक बड़ी चुनौती है। मैं अपनी सोच के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं। मैं कुछ अलग करने का प्रयास नहीं करूंगा। हमारी टीम में तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर हैं।”

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, “हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। हालांकि यह विकेट काफी अच्छी है। बल्लेबाजी करने में कोई समस्या नहीं है। आज विदेशी खिलाड़ी के तौर पर मारक्रम, पूरन, मिलर और मार्श हमारी टीम में हैं।”(एजेंसी)

Toss @DelhiCapitals won the toss and elected to field against @LucknowIPL

Updates https://t.co/aHUCFODDQL#TATAIPL | #DCvLSG pic.twitter.com/FKwFBfGGt8

— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

दिल्ली कैपिटल्स एकादश: जेक फ्रेजर-मक्गर्क, फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।

लखनऊ सुपर जायंट्स एकादश: एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी