Shashi Tharoor ने X (Twitter) पर लिखा , बीसीसीआई (BCCI) चयनकर्ताओं को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए शानदार टीम चुनने पर बधाई। खुश हूं कि मेरे लोकसभा क्षेत्र की क्रिकेट विश्व कप में नुमाइंदगी होगी चूंकि संजू सैमसन को टीम में चुना गया। यह टीम खिताब जीतेगी।
पिछले साल वनडे विश्व कप टीम में सैमसन को नहीं चुने जाने पर थरूर ने काफी आलोचना की थी।
संजू सेमसन में एक खिलाड़ी के तौर पर पहले से काफी ज्यादा निखार आया है, वे पहले अपना विकेट नादान शॉट खेल कर गेंदबाजों को एक तरह से जैसे भेंट कर दिया करते थे लेकिन अब वे जिम्मेदारी और सूझ बुझ से शॉट सिलेक्शन करते हैं और मैच को अपनी और करने की क्षमता रखते हैं, उनकी कप्तानी में इस वक्त राजस्थान रॉयल्स 9 में से सिर्फ एक ही मैच हारी है और IPL Points Table में सबसे ऊपर विराजमान है।
शशि थरूर वर्षों से संजू सैमसन के कड़े समर्थक रहे हैं। संजू सैमसन ने भारत के लिए 25 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 2015 में डेब्यू किया और फिर खेल के इस प्रारूप में अपने अगले अवसर के लिए 5 साल इंतजार करना पड़ा। सैमसन ने 2022 टी20 विश्व कप में 6 टी20 मैच खेले, लेकिन उनका चयन नहीं हो सका था।
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
(Team India Squad for T20 World Cup)
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।