काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट दूर रहा इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज T20 World Cup में कर सकता है वापसी

WD Sports Desk

बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (15:01 IST)
Jofra Archer T20 World Cup : पिछले कुछ समय से चोटिल होने के कारण प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर असाधारण गति से गेंदबाजी कर रहे हैं और वह इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में वापसी करने के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं।
 
आर्चर की काउंटी टीम ससेक्स (Sussex) के कोच पॉल फारब्रेस (Paul Farbrace) ने कहा कि यह 29 वर्षीय तेज गेंदबाज इंग्लैंड के Ollie Robinson और वेस्टइंडीज के  Jayden Seales के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं और योजना उन्हें T20 World Cup के लिए तैयार करना है।

ALSO READ: पेस तो पेस है यार.... सिर्फ 2 मैचों में इस तेज गेंदबाज ने हिला डाला पूरा क्रिकेट जगत, हर जुबां पर इसी का ही नाम
फारब्रेस ने टेलीग्राफ से कहा,‘‘पिछले सप्ताह अभ्यास के दौरान पहले ओलिवर (रॉबिंसन) और फिर जेडन ने गेंदबाजी की। इनके बाद जोफ्रा गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने असाधारण गति से गेंदबाजी की।’’


 
उन्होंने कहा,‘‘अभी (जेम्स) कीसी (ससेक्स के गेंदबाजी कोच) की योजना बिल्कुल स्पष्ट है। वह आर्चर को टी20 विश्व कप के लिए तैयार करना चाहते हैं। मैंने जो देखा उसी के बारे में बात कर रहा हूं। वह असाधारण गति से गेंदबाजी कर रहा है और वह अच्छी तरह से बल्लेबाजी ही कर रहा है।’’
 
टी20 विश्व कप इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी