Operation Sindoor : पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के बाद धर्मशाला हवाई अड्डा अस्थाई रूप से बंद होने के कारण IPL टीमों की यात्रा का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है जिन्हें वहां खेलना है। धर्मशाला में गुरूवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मैच होना है। इसके बाद 11 मई को पंजाब और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मैच वहां खेला जाना है।
धर्मशाला पंजाब किंग्स टीम का दूसरा घरेलू मैदान है। पंजाब टीम को यात्रा संबंधी फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि वे इस सप्ताह के अंत तक वहीं रहेंगे। दिल्ली को देखना होगा कि उसके खिलाड़ी वापिस कैसे आएँगे जिन्हें रविवार को अरूण जेटली स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Giants) से खेलना है। मुंबई टीम का यात्रा कार्यक्रम भी अभी अनिश्चित है।
इसके बाद से देश में उत्तर और पश्चिम हिस्सों के कम से कम 18 हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं जिनमें श्रीनगर, जेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल है। (भाषा)