IPL की आखिरी पारी में दिनेश कार्तिक को आउट देने पर हुआ विवाद, बैंगलूरू टीम ने दिया गार्ड ऑफ हॉनर

गुरुवार, 23 मई 2024 (00:15 IST)
दिनेश कार्तिक ने आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी आखिरी आईपीएल पारी खेली। एलिमिनेटर में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 13 गेंदो में 1 चौके की मदद से 11 रन बनाए।

हालांकि इससे पहले वह आवेश खान की गेंद पर पगबाधा लगभग आउट हो गए थे। लेकिन रिव्यू ने उनको बचा लिया। इस पर खासा विवाद हुआ और कहा गया कि कार्तिक आउट थे। हालांकि इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और वह कुछ ही देर बाद आउट हो गए।

From #RCB to Dinesh Karthik  #TATAIPL | #RRvRCB | #TheFinalCall | #Eliminator | @RCBTweets | @DineshKarthik pic.twitter.com/p2XI7A1Ta6

— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2024
मैच खत्म हुआ तो उन्होंने दर्शकों को धन्यवाद दिया। वहीं बैंगलूरु की टीम ने भी उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया। दिनेश कार्तिक ने अपने अंतिम सत्र में 15 मैचों में 2 अर्धशतकों की बदौलत 326 रन बनाए।

कुल मैचों की बात करें तो कार्तिक ने 257 मैच खेले हैं। उन्होंने 26 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट के साथ 4842 रन बनाए हैं। वह कभी आईपीएल में शतक नहीं बना पाए। उन्होंने 22 अर्धशतक जड़े और 97 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी