CSK vs GT मैच में शुभमन टॉस जीतकर भूले क्या करना है, बल्लेबाजी के बाद चुनी गेंदबाजी (Video)

WD Sports Desk

मंगलवार, 26 मार्च 2024 (19:27 IST)
IPL 2024 CSK vs GT गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सातवें मैच में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां एम ए चिदंबरम स्‍टेडियम चेपॉक में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गिल ने कहा कि पिछले मैच का मानसिक और शारीरिक रूप से काफी थकाने वाला था। मैच के बाद बाद हमें आराम करने का अधिक समय भी नहीं मिला लेकिन हम इस तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार रहते हैं। आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

वहीं चेन्नई सपुर किंग्स के कप्तान ऋतुराज ने कहा कि अगर हम टॉस जीते तो हम भी पहले गेंदबाजी करते। उन्होंने कहा कि यह विकेट काफी अच्छा है। हालांकि पिछले मैच की पिच भी ऐसी ही थी। मुझे नहीं लगता कि पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने से अधिक अंतर आएगा। उन्होंने कहा कि थीक्षणा की जगह पथिराना को टीम में वापस बुलाया गया है।(एजेंसी)

 Toss Update

Gujarat Titans win the toss and elect to bowl against Chennai Super Kings.

Follow the Match  https://t.co/9KKISx5poZ#TATAIPL | #CSKvGT pic.twitter.com/qk8xLYhUlH

— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2024
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

गुजरात टाइटंस:- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा और स्पेंसर जॉनसन।

चेन्नई सुपर किंग्स:- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी