IPL 2024: विराट और कार्तिक ने किया पंजाब को पस्त, 6 विकेट से जीता मैच

WD Sports Desk

सोमवार, 25 मार्च 2024 (23:27 IST)
IPL 2024 RCB vs PBKS विराट कोहली की 77 रनों की तूफानी और दिनेश कार्तिक के आखिरी ओवरों में 10 गेंदों में नाबाद 28 रनों के दमदार पारियों की बदौलत रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के छठे मुकाबले में सोमवार को पंजाब किंग को चार विकेट से हरा दिया है।

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने कप्तान फाफ डुप्लेसी तीन रन का विकेट तीसरे ओवर में गंवा दिया। उसके बाद कैमरून ग्रीन भी तीन रन पर पवेलियन लौट गये। दोनों ही बल्लेबाजों काे कगिसो रबाडा ने आउट किया। विराट कोहली के साथ कुछ समय के लिए रजत पाटीदार ने पारी को संभाला। लेकिन वह भी 11वें ओवर में 18 रन पर आउट हो गये।

What a finish
What a chase

An unbeaten 48*-run partnership between @DineshKarthik and @mahipallomror36 wins it for the home team @RCBTweets register a 4-wicket win!#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/0BFhn9BRnC

— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल भी तीन रन बनाकर चलता बने। विराट कोहली ने 49 गेंदों में 11चौकें और दो छक्कों की मदद से टीम के लिए सर्वाधिक 77 रनों बनाये। अनुज रावत 11 रन बनाकर आउट हुये। महिपाल लोमरोर आठ गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 17 रन बनाये। वहीं दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 28 रनों की पारी खेली। बेंगलुरु ने 19.2 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

पंजाब किंग की ओर से कगिसो रबाडा और हरप्रीत बराड़ ने दो-दो विकेट लिये। हर्षल पटेल और सैम करन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।इससे पहले कप्तान शिखर धवन की 45 रन और शशांक सिंह की 21 रनों की आतिशी पारी की बदौलत पंजाब किंग ने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया था।

आज यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो आठ रन का विकेट गंवा दिया।

A chase special at the Chinnaswamy stadium @RCBTweets clinch their first win of the season

Scorecard  https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/T9TjsMxxHn

— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
उसके बाद कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने पारी को संभाला। नौवें ओवर में मैक्सवेल ने अनुज के हाथों प्रभसिमरन सिंह को कैच आउट करा दिया। सिंह ने 17 गेंदो में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रनों की पारी खेली। वहीं शिखर धवन ने 37 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से टीम के लिए सर्वाधिक 45 रन बनाये। लियम लिविंगस्टन 17 रन बनाकर आउट हुये।

जितेश शर्मा ने 20 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 27 रनों की पारी खेली। उन्हें सिराज ने आउट किया। सैम करन ने 17 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाये। शशांक सिंह आठ गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन और हरप्रीत बराड़ दो रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया।बेंगलुरु की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिये। यश दयाल और अल्जारी जोसेफ ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी