पेस तो पेस है यार.... सिर्फ 2 मैचों में इस तेज गेंदबाज ने हिला डाला पूरा क्रिकेट जगत, हर जुबां पर इसी का ही नाम

कृति शर्मा

बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (12:27 IST)
IPL 2024, LSG vs RCB, Mayank Yadav Pace :  भयानक तेज गति के साथ लाइन और लेंथ पर कंट्रोल पाना एक बेहद कठिन काम होता है जो मयंक यादव आसानी से करना जानते हैं।


मयंक यादव आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के गेंदबाज हैं जिन्होंने अब तक सिर्फ दो मैच खेले हैं लेकिन उनका इन दो मैचों में ही प्रदर्शन इतना शानदार रहा है कि क्रिकेट फैन्स अभी से उन्हें भारत के लिए खेलते देखने के लिए उत्सुक हैं और चाहते हैं कि अगर उनका प्रदर्शन इस IPL सीजन में ऐसा ही रहा तो उन्हें जून में होने वाले T20 World Cup में खेलने का मौका मिले।

LSG के पहले मैच में उन्हें खेलने को मौका नहीं मिला था, यह मैच लखनऊ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ हारी थी, दूसरा मैच लखनऊ का पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ था, यह मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 21 रनों से जीता। यह मयंक यादव का पहला मैच था जिसमे उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे और उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार मिला था।

लखनऊ का तीसरा और मयंक का दूसरा मैच 2 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सामने खेला गया। इस मैच में मयंक ने सिर्फ 14 रन देकर 4 ओवर में 3 विकेट चटकाए (W,1,0,W,1,4,0,0,4,W,0,1L,0,2,0,1,0,0,0,W,0,0,0,1) और वे जिस गति से गेंद फेंक रहे थे, उसे ठीक से देख पाना मुश्किल हो रहा था, बल्लेबाज के लिए लगभग ऐसी स्तिथि में चंद सेकंड का रिएक्शन टाइम होता है जिसमे उन्हें सोचना होता है कि इतनी तेज गेंद को कैसे खेला जाए। 

RCB के खिलाफ मयंक यादव ने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और ऐसा कर उन्होंने खुद के पंजाब के खिलाफ फेंकी गई 155.8 kmph का रिकॉर्ड तोडा।

MAYANK YADAV - THE FAST BOWLING BEAST. pic.twitter.com/79okntJ8ix

— Johns. (@CricCrazyJohns) April 2, 2024

IPL 2024 की यह अब तक की सबसे तेज फेंकी गई गेंद थी। IPL 2024 में सबसे तेज गेंदबाजों की सूची में LSG के यह तेज गेंदबाज के बाद नांद्रे बर्गर (153), गेराल्ड कोएत्ज़ी (152.3), अल्ज़ारी जोसेफ (151.2) और मथीशा पथिराना (150.9) हैं।

जिस गति और सटीकता से मयंक ने गेंदबाजी की, उन्होंने क्रिकेट फैन्स, एक्सपर्ट्स और यहाँ तक कि क्रिकेट दिग्गजों को भी अपना दीवाना बना दिया। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार मिला और अपने पहले दो IPL मैचों में दो Man of The Match पुरस्कार जीतने वाले मयंक यादव आईपीएल के इतिहास में पहले खिलाड़ी है। उनके शानदार प्रदर्शन की मदद से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने यह मैच Royal Challengers Bengaluru के खिलाफ 28 रनों से जीता। 


IPL 2024 में अब तक 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की गेंदें फेंकी गईं
मयंक यादव- 12
अन्य सभी गेंदबाज़ों को मिलाकर - 12

X (Twitter) पर क्रिकेट दिग्गजों ने की मयंक यादव की जमकर तारीफ

Will Mayank Yadav break Shaun Tait's record of 157.7KMPH in IPL 2024?! pic.twitter.com/wshG2zE3X8

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2024

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी