आफ स्पिनर और निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज कोटियान ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए उनकी शिकायत की गई। कोटियान ने शानदार वापसी की और इस रणजी सत्र (Ranji Trophy) में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे। उन्होंने 502 रन बनाने के साथ 29 विकेट लिए थे।
आईपीएल ने कर्नाटक के विकेटकीपर बल्लेबाज बी आर शरत (B R Sharath) के रोबिन मिंज (Robin Minz
) की जगह गुजरात टाइटंस से जुड़ने की भी जानकारी दी।