IPL 2024 Final इतना एकतरफा होगा किसी ने सोचा ना था, फैंस हुए बोर

WD Sports Desk

रविवार, 26 मई 2024 (22:57 IST)
IPL 2024 SRH vs KKR गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर नाबाद (52) और रहमानउल्लाह गुरबाज (39) रनों की तूफानी पारियों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को एकतरफा अंदाज में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया।

केकेआर ने 10 इंतजार के बाद एक बार फिर से आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया। आईपीएल में कोलकाता चार बार फाइनल में पहुंची है और तीन बार उन्हें जीत हासिल हुई है।

114 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में सुनील नारायण (6) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उसइके बाद रहमानउल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ने पारी को संभाला। वेंकटेश ने 28 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद (52) रनों की पारी खेली। जीत के करीब नौवें ओवर में रहमानउल्लाह गुरबाज 32 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुये। कप्तान श्रेयस अय्यर छह रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता ने 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर खिताबी मुकाबला जीत लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस और शाहबाज अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।कोलकाता के लिए आज जश्न का दिन जरुर है लेकिन लाल मिट्टी पर आईपीएल फाइनल में रनों के अंबार ने उनको खासा निराश किया। इसकी प्रतिक्रिया ट्विटर पर भी देखने को मिली।

Honestly this is the worst IPL final ever played, csk vs rcb was way more intense then this, that game was bigger than final pic.twitter.com/lGuzZazZrj

— Naks..! (@oyenakss) May 26, 2024

the tournament didn’t deserve this final but pat cummins deserved this final

— vishal dayama (@VishalDayama) May 26, 2024

2023 vs 2024 Final pic.twitter.com/XIFnx951gO

— Sagar (@sagarcasm) May 26, 2024

isse achaa toh gokuldham premier league ka final tha

— Xavier Uncle (@xavierunclelite) May 26, 2024

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी