ईशान किशन का करारा जवाब, हैदराबाद में आते ही ठोका शतक, इस तरह मनाया जश्न [VIDEO]

WD Sports Desk

रविवार, 23 मार्च 2025 (17:49 IST)
Ishan Kishan Century : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट पर 286 रन बनाए। यह आईपीएल का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी एसआरएच (Sunrisers Hyderabad) के नाम है। टीम ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे।


ALSO READ: मैं व्हीलचेयर पर भी...रिटायरमेंट को लेकर धोनी ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

SRH के लिए अपना पहला मैच खेल रहे इशान किशन ने 47 गेंद में नाबाद 106 रन की पारी खेली। ट्रेविस हेड ने 31 गेंद में 67 रन का योगदान दिया।
 
राजस्थान रॉयल्स के लिए तुषार देशपांडे ने तीन जबकि महीश तीक्षणा ने दो विकेट लिए।  (भाषा) 


सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
 
SRH पारी:
 
अभिषेक शर्मा का जायसवाल बो तीक्षणा 24
 
ट्रैविस हेड का हेटमायर बो तुषार 67
 
इशान किशन नाबाद 106
 
नीतीश कुमार रेड्डी का जायसवाल बो तीक्षणा 30
 
हेनरिच क्लासेन का रियान बो संदीप 34
 
अनिकेत शर्मा का आर्चर बो देशपांडे 07
 
अभिनव मनोहर का रियान बो देशपांडे 00
 
पैट कमिंस नाबाद 00
 
अतिरिक्त: 18
 
Total: 20 ओवर में छह विकेट पर 286 रन
 
विकेट पतन: 1-45, 2-130, 3-202, 4-258, 5-279, 6-279
 
गेंदबाजी:
 
फारूकी 3-0-49-0
 
तीक्षणा 4-0-52-2
 
आर्चर 4-0-76-0
 
संदीप 4-0-21-1
 
नीतीश राणा 1-0-9-0
 
देशपांडे 4-0-44-3

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी