बीमार मां को अस्पताल में छोड़ना कठिन था लेकिन केकेआर भी परिवार है : गुरबाज

WD Sports Desk

बुधवार, 22 मई 2024 (13:27 IST)
Rahmanullah Gurbaz KKR vs SRH : अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ आईपीएल प्लेआफ (IPL Playoffs) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने के लिए वह अपनी बीमार मां को अस्पताल में छोड़कर आए थे क्योंकि इस टीम को भी वह अपना परिवार मानते हैं।
 
इस सीजन में पहला मैच खेलने वाले गुरबाज ने दो मैच लेने के अलावा 14 गेंद में 23 रन बनाकर केकेआर (Kolkata Knight Riders) की जीत में अहम भूमिका निभाई।
 
वह इंग्लैंड के फिल साल्ट (Phil Salt) की जगह टीम में आए थे। केकेआर ने सनराइजर्स को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
 
गुरबाज ने मैच के बाद मीडिया से कहा ,‘‘ एक क्रिकेटर को हमेशा पता होना चाहिए कि उसे क्या करना है। लीग क्रिकेट में बहुत कम क्रिकेटर ही खेल पाते हैं। मौका मिलने पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। मौका नहीं मिलने पर भी हमेशा तैयार रहना चाहिए।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘मेरी मां अभी भी बीमार है। मैं वहां गया और मुझे यहां से फोन आया कि फिल साल्ट जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरबाज हमें तुम्हारी जरूरत है। मैने कहा कि ठीक है , मैं आ रहा हूं। मेरी मां अस्पताल में है और मैं उनसे लगातार बात कर रहा हूं लेकिन यह भी मेरा परिवार है ।मुझे दोनों में संतुलन बनाना है । यह कठिन है लेकिन बनाना जरूरी है।’’
 
गुरबाज ने कहा कि केकेआर ने टॉस जीतने पर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने का ही सोचा था । सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ।
 
गुरबाज ने कहा ,‘‘ हमें पता है कि सनराइजर्स की बल्लेबाजी कितनी मजबूत है। हमें लक्ष्य का पता होना चाहिये ताकि उस हिसाब से खेल सकें । हमने अच्छी गेंदबाजी की और सनराइजर्स जैसी टीम को 160 रन पर रोकना बहुत बड़ी बात थी।’’

ALSO READ: IPL Final की टिकट मिलने के बाद कप्तान श्रेयस ने बताया कैसे बनाया उन्होंने SRH पर दबदबा

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की नजरें अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) पर है क्योंकि फ्रेंचाइजी क्रिकेट से बढकर देश के लिए खेलना है। (भाषा)

ALSO READ: गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी