भुला देने वाले डेब्यू के बाद आज केन विलियमसन ने पहली बार की गुजरात के लिए बल्लेबाजी
गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (20:23 IST)
IPL 2024 GT vs PBKS आईपीएल 2023 में केन विलियमसन ने गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू किया था लेकिन दुर्भाग्य वर्ष वह एक छक्का बचाने के प्रयास में अपना घुटना चोटिल करवा बैठे थे ।यह आईपीएल 2023 का पहला ही मैच था और वह पूरे सत्र से बाहर हो गए थे। उनकी जगह गुजरात टाइटंस ने श्रीलंका के कप्तान दसों सेवा का कोठी में जोड़ा था।
हालांकि आज केन विलियमसन पंजाब किंग्स के खिलाफ पहली बार बाला था में गुजरात टाइटंस के लिए घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर उतरे।
कप्तान शुभमन गिल के साथ उन्होंने 40 रनों की साझेदारी की वह काफी अच्छे लैब में लग रहे थे लेकिन 22 गेंद में चार चेकों की मदद से 26 रन बनाने के बाद हरप्रीत बर की गेंद पर वह विकेटकीपर जॉनी बैरिस्टर को अपना कैच थमा बैठे।
इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।पंजाब किंग्स ने चोटिल लियाम लिविंगस्टोन की जगह सिकंदर रजा को एकादश में जगह दी है।टाइटंस ने चोटिल डेविड मिलर की जगह केन विलियमसन को टीम में शामिल किया है।