इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि भारत की नयी तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव को सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतारा जा सकता है ताकि कैरियर में चोटों का सामना करने के लिये उनका शरीर सख्त हो सके।पिछले साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा ले चुके ब्रॉड का मानना है कि कम उम्र में ही शुरूआत करके यादव शीर्ष स्तर पर बहुत कुछ सीख सकते हैं लेकिन उन्हें उतार चढाव के लिये तैयार रहना होगा।
स्टार स्पोटर्स की कमेंट्री टीम में शामिल ब्रॉड ने यहां चैनल के स्टूडियो में पीटीआई से बातचीत में कहा , मुझे नहीं लगता कि उसे घरेलू क्रिकेट से होकर गुजरने की जरूरत है। शीर्ष स्तर पर खेलकर उसका शरीर खुद ब खुद सख्त हो जायेगा।उन्होंने कहा , उसका रनअप अच्छा है और उसे लाइन और लैंग्थ की भी अच्छी समझ है। किसी युवा गेंदबाज के लिये सबसे शीर्ष स्तर पर खेलना अच्छा सबक होता है। मैने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम उम्र में शुरूआत करके ही बहुत कुछ सीखा। वह आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ सीख रहा है।
VIDEO | Heres what former English cricketer Stuart Broad (@StuartBroad8) said on Indian fast bowler Mayank Yadav.
“I have been very impressed with him. I think he has got wonderful attributes. He knows the line and length he is trying to bowl and he has genuine pace. He is… pic.twitter.com/0o9KNaB9gH
इंग्लैंड के लिये 604 टेस्ट विकेट ले चुके ब्रॉड ने कहा कि 21 वर्ष के मयंक को शीर्ष स्तर पर उतारने से उसे फायदा ही होगा क्योंकि भारत को एक खास गेंदबाज मिल गया है।उन्होंने कहा , मैं तो उसे भारतीय टीम में देखना चाहूंगा। जरूरी नहीं कि वह खेले लेकिन ड्रेसिंग रूम में बहुत कुछ सीख सकत है। भारत को एक खास खिलाड़ी मिल गया है जिसे ढंग से मैनेज करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा , उसे यह याद रखना होगा कि खेल में चोट भी लगेगा। वह काफी रफ्तार से गेंद डालता है लेकिन उसकी लय जबर्दस्त है। पहले दो आईपीएल मैचों में किसी तेज गेंदबाज को मैन आफ द मैच चुना जाना अक्सर नहीं होता। मैं उम्मीद करता हूं कि वह तीनों प्रारूप खेलेगा । उसे अपेक्षाओं के दबाव की भी आदत डालनी होगी। उसे हर मैच में तो मैन आफ द मैच पुरस्कार नहीं मिलेगा।
अगले कुछ महीने में मयंक की प्रगति को देखने के लिए रोमांचित हूं:ब्रेट ली
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रेट ली ने कहा कि वह इस युवा खिलाड़ी की प्रगति को देखने के लिए उत्साहित है।
मयंक ने अपने आईपीएल पदार्पण पर पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सत्र की सबसे तेज गेंद 155.8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से डाली थी। उन्होंने इस दौरान अपनी गति से पंजाब के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये थे। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जीतेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों को आउट किया था।
जियो सिनेमा के आईपीएल विशेषज्ञ ली ने कहा, मैं उस पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं डालना चाहता हूं, वह सिर्फ 21 साल का है। उसके पास शानदार गति है और उसका एक्शन भी अच्छा है। मैं उससे बहुत प्रभावित हूं और यह देखने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं कि वह अगले कुछ महीनों में कैसे आगे बढ़ता है।
उन्होंने कहा, वह अभी चर्चा का विषय बना हुआ है। उसने 155 की रफ्तार से अधिक की गेंद डाली और उम्मीद है कि वह इससे भी तेज गति की गेंद डाल सकता है। मैं देखना चाहता हूं कि वह किस तरह से अपना समर्थन करता है।(भाषा)