Mumbai Indians Comeback in IPL 2025: 5 बार IPL ट्रॉफी विजेता टीम मुंबई इंडियंस का इस साल आईपीएल के फर्स्ट हाफ में बेहद ही ख़राब प्रदर्शन रहा था, वे लगातार मैच हारे जा रहे थे, शुरुआत के पांच मैचों में उन्होंने सिर्फ एक ही मैच अपने नाम किया था, टीम निचले स्थानों पर मंडरा रही थी। मुंबई के फैंस निराश थे और कई फैंस उम्मीद भी छोड़ चुके थे कि अब यह टीम कमबैक कर नहीं पाएगी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उसने ऐसी छलांग मारी, MI अपने अगले लगातार 6 मैच जीतकर टॉप 4 में ही नहीं बल्कि सीधा IPL Points Table में नंबर 1 पर आ गई और इतनी खूंखार बन चुकी है कि अब इस टीम का खौफ हर टीम को सताने लगा है।
1 मई को जयपुर में खेले गए मैच में मुंबई ने राजस्थान को 100 रनों से हराकर सीधे टॉप पर छलांग लगाई और यह 12 सालों में पहली बार था जब मुंबई ने राजस्थान को जयपुर में हराया। ताज्जुब की बात यह है कि कुछ ही खिलाड़ी हैं जिनके दम और कंसिस्टेंसी पर इस टीम ने तगड़ा कमबैक किया है।
आइए जानते हैं कौन हैं वो Key Players जिन्होंने अपने कन्सिस्टेंस परफॉरमेंस से पूरी तरह बदल डाली मुंबई इंडियंस की काया।
1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) : मुंबई इंडियंस को 5 बार अपनी कप्तानी में ट्रॉफी दिलाने वाले रोहित शर्मा का परफॉरमेंस आईपीएल के शुरूआती मैचों में बेहद ही खराब था, इतना खराब कि ट्रोलर्स ने उन्हें बुरी तरह घेरे में ले लिया था। आईपीएल के पहले पांच मैचों में शर्मा सिर्फ 56 रन ही बना पाए थे, फिर जागा उनके अंदर का शेर और पिछले 5 मैचों में उन्होंने जड़ डाले 234 रन। उन्होंने रायन रिकलटन के साथ ओपनिंग कर अपनी टीम को शानदार शुरुआत देते में मदद की, शुरुआत अच्छी मिली थी तो मध्यक्रम में भी निरंतरता आई और वैसे भी अपने सीनियर को अच्छा परफॉर्म करते देख जूनियर्स को भी प्रेरणा मिलती ही है। रोहित शर्मा का फॉर्म में आना मुंबई इंडियंस के लिए वाकई एक टर्निंग पॉइंट था।
2. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) : 2024 में जब रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया था, कई लोग मुंबई इंडियंस के इस फैसले के खिलाफ थे। खबरें यह भी थी कि मुंबई इंडियंस में प्लेयर्स 2 गुटों में बंट गए हैं लेकिन इस आईपीएल में हार्दिक पंड्या ने जो चमत्कार किया है, वो इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। शुरूआती कुछ मैचों में हार्दिक पंड्या ऐसे नजर आ रहे थे जैसे उनका साथ कोई न दे रहा हो, वे खुद गाड़ी को धक्का देकर आगे बढ़ा रहे हों, वे एक Lone Warrior की तरह दिखाई दे रहे हैं, दूसरों खिलाड़ियों में इंटेंट की कमी नजर आ रही थी लेकिन फिर उनका साथ सूर्यकुमार यादव ने भी मिडिल आर्डर में दिया जिसकी वजह से वे चेस भी बखूबी कर पाए और विरोधी टीमों के सामने एक अच्छा लक्ष्य भी खड़ा कर पाए।
हार्दिक पंड्या अभी तक, एक कप्तान और बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर टीम के लिए हीरा बनकर उभरे हैं। राजस्थान के खिलाफ 1 मई को वे 7 टांकों (Stiches) के साथ खेलने उतरे थे, फिर भी उन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए और साथ ही एक ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया।
CAPTAIN HARDIK PANDYA:
- 7 stitches above his left eye while training.
- Decided to play the match.
- Scored 48* (23) with the bat.
- Picked 1/2 with the ball.
3. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) : इस खिलाड़ी की क्या ही बात करें, टी20 फॉर्मेट के तो यह बादशाह हैं, और ऑरेंज कैप भी अभी इन्हीं के सिर सजी हुई है। मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव ने लगभग हर मैच में परफॉर्म किया है, जब वे अपने लय में होते हैं तो उनकी बल्लेबाजी Poetry In Motion की तरह होती है जिससे एक पल को भी नजर नहीं हटाई जा सकती।
IPL 2025 में अब तक सूर्यकुमार की इन्निंग्स : 29(26), 48(28), 27*(9), 67(43), 28(26), 40(28), 26(15), 68*(30), 40*(19), 54(28) & 48*(23)
Suryakumar Yadav is showing us that u can still be in orange cap race even if u are batting at no.4 that too with high sr#MIvsRRpic.twitter.com/nVJmeOQ8yy
4. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) : जसप्रीत बुमराह चोंट की वजह से मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती पांच मैच नहीं खेल पाए थे जिस से बॉलिंग डिपार्टमेंट में उनके नेतृत्व की कमी साफ़ नजर आई थी, लेकिन उनके आने के बाद बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी एक अलग तरह का कॉन्फिडेंस आया है। बीच बीच में दीपक चहर, ट्रेंट बोल्ट ,कर्ण शर्मा अपनी ड्यूटी निभा रहे थे लेकिन उन्हें सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था लेकिन आखिरी के कुछ मैचों में मुंबई की तगड़ी बॉलिंग यूनिट ने सामने वाली टीम के बल्लेबाजों के रन रोकने में मदद की है, इसका सबसे अच्छा उदहारण राजस्थान के खिलाफ मैच है, जहाँ 16.1 ओवर में ही उन्होंने राजस्थान को हराकर मैच पर कब्जा पाया।