जानें IPL के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद KKR के कप्तान श्रेयस ने क्या कहा

WD Sports Desk

गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (13:25 IST)
IPL 2024, KKR vs DC :  दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराने के साथ जीत की हैट्रिक लगाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि उनकी टीम 270 पार का स्कोर बना देगी।  

ALSO READ: IPL 2024 : Rishabh Pant पर मंडराया खतरा, BCCI ने किया दंड देने का फैसला
KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 272 रन बनाएऔर टूर्नामेंट के इतिहास के सर्वोच्च स्कोर की बराबरी से पांच रन से चूक गई।
ipl



अय्यर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमें लगा था कि 210 . 220 रन बनेंगे लेकिन 270 तो सोने पे सुहागा था। रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने पहली ही गेंद से बेखौफ बल्लेबाजी की। गेंदबाजों का भी प्रदर्शन शानदार रहा। वैभव अरोरा (Vaibhav Arora) ने रन गंवाने के बाद जिस तरह वापसी करके विकेट लिये, हमें उसी तरह का प्रदर्शन चाहिए।’’

वहीं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा ,‘‘ यह हमारे गेंदबाजों का दिन नहीं था। बल्लेबाजों ने प्रयास किया और प्रयास करते हुए आल आउट होना प्रयास नहीं करने से बेहतर था।’’
 
कुछ रिव्यू चूकने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे स्क्रीन पर टाइमर नहीं दिख रहा था। शायद स्क्रीन में कोई दिक्कत थी लेकिन कुछ चीजों पर आपका नियंत्रण नहीं होता।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी