LSG vs GT IPL 2025 : लखनऊ सुपर जॉइंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच शनिवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
लखनऊ की भीषण गर्मी में इन दोनों टीम के बीच रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है। गुजरात टाइटंस ने लगातार 4 मैच जीते हैं और वह नेट रन रेट बेहतर होने के कारण दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से ऊपर पहले स्थान पर है। इन दोनों टीम के समान आठ अंक हैं।
लखनऊ ने अभी तक 3 मैच में जीत हासिल की है और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
इस मैच में आक्रामक बल्लेबाजों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। लखनऊ की टीम में पूरन ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 288 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 225 है जो किसी भी विरोधी टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है। वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने अभी तक 25 चौके और 24 छक्के लगाए हैं।
लेकिन गुजरात के खिलाफ मैच में उन्हें सिराज की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इस तेज गेंदबाज ने पावर प्ले में अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके नाम पर पांच मैच में 10 विकेट दर्ज हैं। उनका इकोनॉमी रेट भी 7.70 है।
सिराज पर पावर प्ले में बड़े शॉट खेलना आसान नहीं होगा तथा सलामी बल्लेबाजों एडेन माक्ररम (Aiden Markram) और मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) को भी उन्हें खेलते समय सावधान रहना होगा।
टाइटंस को व्यक्तिगत कारण से स्वदेश लौटने वाले तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की अभी तक कोई खास कमी नहीं खली है क्योंकि प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने सिराज का अच्छी तरह से साथ दिया है। बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर (Sai Kishore) अपने शानदार प्रदर्शन से टीम के मुख्य स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) पर भी हावी हो गए हैं।
राशिद ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी करके लय हासिल करने के संकेत दिए थे। अगर वह अपना यह प्रदर्शन जारी रखते हैं तो लखनऊ के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल पैदा हो सकती है।
दोनों टीमों के लिए अपने कप्तान की फॉर्म चिंता का विषय होगी। शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दोनों कुशल बल्लेबाज हैं लेकिन आईपीएल के वर्तमान सत्र में अपनी छाप छोड़ने में अभी तक नाकाम रहे हैं।
गिल ने आईपीएल के 2023 के सत्र में 890 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। मौजूदा सत्र में वह अभी तक केवल 148 रन बना पाए हैं। बी साईं सुदर्शन (273) और जोस बटलर (203) ने अभी तक टाइटंस की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली है।
लखनऊ ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड रुपए में खरीदा था लेकिन उन्होंने अभी तक चार पारियों में केवल 19 रन बनाए हैं। अगर गिल और पंत अपनी वास्तविक फॉर्म में लौट आते हैं तो फिर लखनऊ के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होना तय है। (भाषा)
कैसी बनाए अपनी Fantansy team?
Wicket Keepers : Rishabh Pant, Jos Buttler (C)
Batters : Sai Sudarshan, Aiden Markram, David Miller, Sherfane Rutherford