रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रन से हराया

WD Sports Desk

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (20:00 IST)
LSGvsKKRनिकोलस पूरन (नाबाद 87), मिचेल मार्श (81) की अर्धशतकीय और एडन मारक्रम (47) की तूफानी पारियों के बाद गेंदबाजों शानदार प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को चार रन से हरा दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स की यह इस सत्र की तीसरी जीत हैं।

239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 37 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (15) का विकेट गवां दिया। क्विंटन डी कॉक को तीसरे ओवर में आकाश दीप ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सुनील नारायण के साथ पारी को संभाला। सातवें ओवर में दिग्वेश राठी ने सुनील नारायण (30) को एडन मारक्रम के हाथों कैच आउटकरा कोलकाता को दूसरा झटका दिया। 13वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने अजिंक्य रहाणे को निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट कराकर लखनऊ को तीसरी सफलता दिलाई।

अजिंक्य रहाणे ने 35 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाते हुए (61) रनों की पारी खेली। कोलकाता का चौथा विकेट रमनदीप सिंह (एक) के रूप में गिरा। उन्हें रवि बिश्नोई ने आउट किया। 15वें ओवर में आवेश खान ने अंगकृष रघुवंशी (पांच) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउटकरा दिया।16वें ओवर में आकाश दीप ने वेंकटेश अय्यर को मारक्रम के हाथों कैच आउटकरा कर पवेलियन भेज दिया। वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में एक छक्के और छह चौकों की मदद से (45) रन बनाये। 17वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने आंद्रे रसल (सात) को आउट किया। रिंकू सिंह ने अंतिम ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी और अपनी टीम को जीत की दहलीज तक तो ले गये लेकिन जीत नहीं दिला पाये।

रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 38) रनों की पारी खेली। हर्षित राणा (10) रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 234 रन ही बना सकी और चार रन से मुकाबला हार गई।लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिये। आवेश खान, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्या रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एडन मारक्रम और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। 11वें ओवर में हर्षित राणा ने एडन मारक्रम को बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत किया। मारक्रम ने 28 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (47) रनों की पारी खेली। 16वें ओवर में आंद्रे रसल ने शतक की ओर बढ़ रहे मिचले मार्श को डीप प्वाइंट पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराकर लखनऊ को बड़ा झटका दिया। मार्श ने 48 गेंदों में छह चौके और पांच छक्कों की मदद से (81) रनों की तूफानी पारी खेली।

मार्श के आउट होने के बावजूद निकोलस पूरन ने कोलकाता के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी। 19वें ओवर में हर्षित राणा ने अब्दुल समद (छह) को बोल्ड कर कोलकाता काे तीसरी सफलता दिलाई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। निकोलस पूरन ने 36 गेंदों में सात चौके और आठ छक्कों की मदद से (नाबाद 87) रनों की पारी खेली। डेविड मिलर (चार) रन बनाकर नाबाद रहे।कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हर्षित राणा ने दो विकेट लिये। आंद्र रसल ने एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी