IPL Robot डॉग का नाम रखा चंपक, फैंस ने जेठालाल के बापूजी को लेकर बनाए मजेदार Memes

कृति शर्मा

मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (16:37 IST)
इस IPL में अगर आपने गौर किया हो तो IPL की Broadcasting Team में एक मैकेनिकल Robot Dog जोड़ा गया है जो जम्प कर सकता है, आपकी नक़ल कर सकता है, स्टंट्स भी कर सकता है और इसमें एक कैमरा भी लगा हुआ है जो अलग एंगल से फुटेज भी देता है। आईपीएल सोशल मीडिया पर लगातार हर दिन खिलाड़ियों के साथ इस डॉग की फोटो, वीडियो पोस्ट करता है, कभी प्रैक्टिस करते हुए तो कभी उस से बात करते हुए, दर्शकों को भी ये वीडियो काफी पसंद आती है लेकिन ये डॉग उस दिन और चर्चा का विषय बन गया जब IPL की टीम ने इसका नाम 'चंपक' रखा। यह नाम Poll के थ्रू चुना गया था।


अब ऐसा शायद ही हो कि किसी भारतीय ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखा या उसके बारे में सुना न हो। इस शो में एक बड़े ही प्रसिद्ध केरेक्टर का नाम है चंपक चाचा, जो मैन लीड जेठालाल गड़ा के पिताजी हैं। जैसे ही आईपीएल ने यह नाम रिवील किया, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने फोटो शेयर कर लिखा, देखिए तारक मेहता में गोकुलधाम प्रीमियर लीग में अंपायरिंग से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने तक चंपक चाचा का सफर, वहीँ दूसरे ने लिखा आपमें से 100% लोग इस बात से सहमत होंगे कि चंपक चाचा की वजह से चंपक नाम Poll में जीता।

ALSO READ: राजस्थान रॉयल्स पर लगा एक बार फिर फिक्सिंग का आरोप, 2 करीबी हार के बाद उठा बवाल
 
देखिए X (पूर्व Twitter) पर IPL Robot Dog Champak पर बने मजेदार Memes

Bro’s playing with champak pic.twitter.com/1AhyuyHyxL

— crictweets (@crictweets01) April 22, 2025
ALSO READ: RCB फैंस के जैसे हुए CSK प्रशंसकों के हालात, कहा जितने चाहे उतने Calculator ले लेना, देखें मजेदार Memes

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी