MS Dhoni ने हार्दिक पंड्या की उड़ाई धज्जियां, उठे सवाल, 4 पॉइंट जो आपको हिला देंगे

कृति शर्मा

सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (18:50 IST)
Hardik Pandya MS Dhoni 3 Sixes News, CSK vs MI : जबसे मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक को कप्तान चुना, तबसे ही हार्दिक पंड्या फैन्स की रडार पर हैं, जहां जहां वे मैच खेले, उस स्टेडियम में लोगों ने उनकी हूटिंग की है लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अपने ही घरेलु मैदान वानखेड़े में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से हारने के बाद हार्दिक पंड्या अब और भी चर्चा में आ गए हैं और दिन पर दिन उनके लिए ज्यादातर नेगेटिव कमेंट ही आ रहे हैं, जिनमे से कुछ सही भी हैं, कुछ गलत हैं और कुछ विचार करने पर मजबूर कर देते हैं।

CSK के खिलाफ उनका प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं था, गेंदबाजी की बात करें तो 3 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आखिरी ओवर उनके लिए सबसे महंगा साबित हुआ जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी फिनिशिंग का जादू बिखेरा और लगातार 3 छक्कों की मदद से 4 गेंदों में 20 रन बनाए। जिसके लिए कई मुंबई इंडियंस फैन्स ने उनपर अपनी बातों से बहुत गुस्सा निकाला।

बल्लेबाजी की बात की जाए तो जब रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को अपनी विस्फोटक पारी की मदद से अच्छी परिस्तिथि में पहुंचा चुके थे उस वक्त हार्दिक के पास मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान के साथ चमकने का और रोहित शर्मा के फैन्स का भी दिल जितने का अच्छा मौका था जो हार्दिक पंड्या से काफी वक्त से गुस्सा थे लेकिन हार्दिक पंड्या ऐसा कुछ नहीं कर पाए और 6 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर पवैलियन लौट गए इसके बाद उनपर पूर्व क्रिकेटर से लेकर क्रिकेट विशेषज्ञ तक बरस पड़े। आइए जानते हैं क्या कहना है हार्दिक पंड्या के बारे में इन सभी का। 
 
 
 
 
1. अति आत्मविश्वास (Over Confidence) : कई फैन्स और विशेषज्ञ का कहना है कि जबसे हार्दिक पंड्या अपनी चोंट से उभरकर वापस लौटे हैं और जबसे उन्हें मुंबई इंडियंस ने कप्तान बनाया है तबसे वे कुछ ज्यादा ही Over Confident रहते हैं चाहे वो बोलिंग को लेकर हो कप्तानी को लेकर या बल्लेबाजी को लेकर।

एक उदाहरण यह है कि हार्दिक पंड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर आकाश मधवाल (Akash Madhwal) को दे सकते थे लेकिन उन्होंने कॉन्फिडेंस में खुद से गेंदबाजी करने का फैसला किया और आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें धो डाला। इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने भी ट्वीट किया था।   
 
उन्होंने लिखा था "आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या ने आकाश मधवाल की गेंदबाजी पर विश्वास की कमी और डेथ ओवर गेंदबाज के रूप में उनके कौशल की कमी को दर्शाया।"

 
2. फिटनेस पर संदेह (Fitness Doubt) : भले ही वे वर्ल्ड कप में उन्हें जो चोंट मिली थी उस से उभर गए हों लेकिन कई लोगों का मानना है कि वे अभी भी पूरी तरह फिट नहीं है, पूर्व न्यूज़ीलैंड खिलाड़ी और वर्तमान कॉमेंटेटर Simon Doull का दावा है कि ऐसा कुछ है जो हार्दिक पंड्या छिपा रहे हैं, उनके साथ कुछ गड़बड़ है, कुछ गलत है जो वे नहीं बता रहे हैं।

उन्हें लगता है कि हार्दिक चोटिल हैं क्योंकि गुजरात के खिलाफ उन्होंने अपने पहले मैच में तो पहले ही ओवर गेंदबाजी की, ऐसा कर उन्होंने लोगों के सामने एक बड़ा स्टेटमेंट रखा, SRH के खिलाफ वे दूसरे ओवर में ही गेंदबाजी करने आ गए और फिर अगले 2 मैचों में उन्होंने गेंदबाजी की ही नहीं, RCB के खिलाफ उन्होंने एक ओवर किया और फिर नहीं आए और फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, यही वजह है की कही फैन्स को लगता है कि उनके साथ फिटनेस को लेकर कोई समस्या है जो वे बता नहीं रहे हैं।  

ALSO READ: CSK vs MI : मैच के बीच रोहित शर्मा की खिसकी पैंट, सोशल मीडिया पर फैन्स ने बनाए गजब के मीम्स
 
3. परिस्तिथि के अनुसार ढलना :  हार्दिक ने आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी से जो छक्के खाए थे उसके लिए वर्तमान कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने खूब लताड़ा। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि हार्दिक जानबूझ कर उनसे पीटना छह रहे हो, छक्के खाना छह रहे हो। 
 
Sunil Gavaskar ने स्टार स्पोर्ट्स पर MS Dhoni से 20वें ओवर में पीटने के बारे में Hardik Pandya को लेकर कहा, "संभवत: सबसे खराब तरह की गेंदबाजी जो मैंने लंबे समय से देखी है। उनकी गेंदबाजी को देखकर मानो ऐसा लग रहा था कि उन्होंने अपने हीरो को गले लगा लिया हो, हार्दिक ने ठीक वैसी ही गेंदें फेंकी, जिस पर धोनी आसानी से छक्के मार देंगे, एक छक्का तक तो ठीक है, लेकिन अगली गेंद आप एक लेंथ बॉल डाल रहे हैं, जबकि आपको पता है कि बैटर लेथ बॉल का ही इंतजार कर रहे हैं। अगली गेंद पैरों पर डाली जो फुल टॉस थी, बावजूद इसके कि धोनी गेंद को हिट करना चाह रहे थे."
 
गावस्कर ने आगे कहा, "मैच में हार्दिक बेहद ही औसत थे। उनकी कप्तानी भी मुझे समझ नहीं आई, बिलकुल सामान्य गेंदबाजी, बिलकुल साधारण कप्तानी, Ruturaj Gaikwad ने Shivam Dube के साथ अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन इसके बाद भी CSK का स्कोर 200 के पार नहीं होना चाहिए था,  Chennai Super Kings को 185-190 तक सीमित रखा जाना चाहिए था जो हार्दिक नहीं कर पाए।"
 
4. न कप्तानी ठीक, न बल्लेबाजी ठीक और न ही गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन : जबसे वे आए हैं न उनसे गेंदबाजी ठीक हो रही है, न बल्लेबाजी और न ही कप्तानी। यह भी खबर आई थी उनके कपतान बनने के बाद टीम दो भागों में बट गई थी, रिफ्ट पैदा हो गई थी, सालों से रोहित ही कप्तानी करते आए हैं और कुछ खिलाड़ी उन्ही की बातों को अच्छे से सुनते हैं क्योंकि उन्हें सारे खिलाडियों की खूबियों और कमियों के बारे में पता है।

हालांकि अब ड्रेसिंग रूम में क्या चलता है उसका पता लगाना मुश्किल है लेकिन अगर हार्दिक पंड्या को खुद को साबित करना है और आलोचकों के मुँह पर ताला लगाना है तो सभी डिपार्टमेंट में अपना बेस्ट देना होगा और ऐसे मौके गवाना छोड़ने होंगे जो उनके लिए बाद में दुखदाई बनते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी