उसकी गेंद बल्लेबाजों की समझ से परे, कुलदीप यादव ने अफगान खिलाड़ी नूर अहमद को बताया खतरनाक

WD Sports Desk

शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (12:53 IST)
CSK vs DC IPL 2025 : दुनिया के शीर्ष बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने युवा अफगान गेंदबाज नूर अहमद (Noor Ahmad) की तारीफ करते हुए कहा कि बल्लेबाजों के लिए उनकी तेज गति वाली गुगली को समझना काफी मुश्किल है। कुलदीप और नूर अपनी-अपनी टीम के लिए अच्छी फॉर्म में हैं और शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच होने वाले मैच में काफी कुछ इन दोनों के प्रदर्शन पर निर्भर होगा।
 
जहां कुलदीप ने 3 मैच में 6 से कम की इकॉनमी रेट से 5 विकेट लिए हैं, वहीं नूर इस दौरान 9 विकेट झटके है। वह 6.83 की इकॉनमी रेट के साथ विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं।
 
कुलदीप ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘वह वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और मैं उसे व्यक्तिगत रूप से जानता हूं। वह ऐसा गेंदबाज है जो सभी से सीखने की कोशिश कर रहा है। कल रात भी हमारी बातचीत हुई थी। मैं उसके साथ बैठा था और हमने लेग-स्पिन के बारे में बातचीत की थी। ’’

ALSO READ: BCCI के सजा देने के बाद भी नहीं सुधरे दिग्वेश राठी, कप्तान ऋषभ पंत पर भी लगा जुर्माना

भारत के इस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘और जाहिर है उसके पास एक शानदार ‘रॉन्ग उन’ गेंद है और इस तरह की गति के साथ बल्लेबाज के लिए उनकी गेंद को समझना बहुत मुश्किल है। ’’
 
कुलदीप ने कहा, ‘‘ खासकर जब आप चेन्नई में खेलते हैं तो किसी भी कलाई के स्पिनर के खिलाफ रन बनाना हमेशा बहुत मुश्किल होता है। ’’
 
कुलदीप ने केकेआर (Kolkata Knight Riders) के वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की भी बहुत तारीफ की जो भारत की टी20 टीम का एक अहम सदस्य बन गया है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘वरुण पिछले एक साल से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जाहिर है, वह पिछले कुछ साल से केकेआर (KKR) के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस पल तक आने के लिए बहुत अच्छा खेल दिखाया है।’’  (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी